Maharajganj

Maharajganj : उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj) में मोबाइल की लत ने एक मासूम की जान ले ली। फ़ोन पर बात करने की लत ने छोटी बहन को कातिल बना दिया। किसी से फ़ोन से बात करने से रोकने पर गुस्से छोटी बहन ने चारपाई की पाटी से बड़ी बहन को पिट पीटकर मौत के घाट उतार दिया डाला। मारपीट से बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद हत्यारी छोटी बहन घर छोड़कर फरार हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही घंटो में आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में माँ की तहरीर पर गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Acid Attack: लखनऊ में छात्रा पर एसिड अटैक, पीड़िता ने सुनाई अपनी आपबीती

पूरा मामला जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के सोनिया बरवा गांव का है। यहाँ के रहने वाले मुबारक अली के परिवार में पत्नी शहीदुन निशा के अलावा 4 बेटियाँ रहती हैं। सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। 10 साल पहले मुबारक अली का इन्तेकाल हो चूका था। शहीदुन चूड़ियां बेचकर परिवार का भरण-पोषण करती थीं।

शहीदुन की दो बेटियाँ अपने ससुराल रहती हैं। जबकि 20 वर्षीय बेटी शब्बू की विदाई ना होने की वजह से माँ के साथ ही रहती है। सबसे छोटी 19 वर्षित बेटी शारजीना पति से अनबन की वजह से ससुराल में ही रह रही है।

बताया जा रहा है कि शारजीना किसी से फ़ोन पर बात करती है। शारजीना फ़ोन पर घंटो तक बातें करती थी। जिसको लेकर बड़ी बहन शब्बू और माँ उसे फ़ोन पर बात करने से मना करती थी। एक दिन पहले भी दोनों बहनो में इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुरुवार को माँ शहीदुन छुड़ियाँ बेचने चली गई थी।

इसी दौरान छोटी बहन शारजीना को फ़ोन पर बात करते देख बड़ी बहन शब्बू ने टोका और फ़ोन छीनकर जिस नंबर पर वो बात कर रही थी वो नंबर ब्लॉक कर दिया। ये छोटी बहन को रास नहीं आई और शब्बू से झगड़ा करने लगी। गुस्साई शारजीना ने चारपाई कि पाटी से शब्बू के सिर पर वार किया। जिससे शब्बू की मौके पर ही मौत हो गई। बहन के मौत के बाद शारजीना घर भाग गई।

यह भी पढ़ें: Gorakhpur Crime : जिस पत्नी का अंतिम संस्कार किया वो 600 किलोमीटर दूर जिन्दा मिली, मोबाइल से खुली पोल

छुड़ियाँ बेचने के बाद जब माँ शहीदुन घर पहुंची तो शब्बू का शव देखकर चिल्लाने लगी। शोर सुनकर पडोसी और ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। सूचना मिलते ही सिंदुरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसी दौरान निचलौल सीओ अनुज कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे। मामले में पुलिस एक्टिव हुई और कुछ ही घंटों में आरोपी बहन गिरफ्तार हो गई। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि हत्या के बाद फरार आरोपी बहन सरजीना को मिठौरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। मां शहीदुन निशा की तहरीर पर सरजीना के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर किया गया है। Maharajganj

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी