Site icon Sachchai Bharat Ki

यूपी की राजधानी में टला बड़ा हादसा: लखनऊ के सरकारी स्कूल की छत ढही, हादसे ने खोली सरकार के दावों की पोल

यूपी में सरकारी स्कूलों के जर्जर हालात पर सरकार चाहे कितनी सफाई दे और विपक्षी दलों के आरोपों को भले ही सरकार एक सिरे से झुठलाती रही हो पर विभागीय अफसरों की लापरवाही फजीहत करा ही देते है। मामला किसी दूसरे जनपद का नही बल्कि खुद राजधानी से जुड़ा है। और लखनऊ के ऐसे हालात कभी भी अप्रिय घटना का कारण बन सकते हैं। ये मामला लखनऊ के राजकीय महिला इंटर कॉलेज नरही से जुड़ा है रविवार को यहां की जर्जर छत भर भरा कर गिर गई। गनीमत रही कि स्कूल बंद थे और बड़ा हादसा होने से बच गया।

भास्कर के मुताबिक स्कूल की प्रिंसिपल रूपम सिंह ने बताया कि भवन पहले से ही जर्जर हालत में था,लगातार हुई बारिश ने हालात और बुरे कर दिए। रविवार को जिन दो कमरों की छत ढही है वहां छठवीं व सांतवी की क्लास संचालित हो रही थी।सोमवार को स्कूल खुलने पर जानकारी हुई।फिलहाल करीब डेढ़ सौ बच्चों का स्कूल में नामांकन है पर बिल्डिंग के हालात खराब है।भवन की बदहाली पर पूछने में उन्होंने बताया कि साल 2018 से ही इस बाबत पत्राचार्य किया जा रहा है।पर कुछ ठोस कारवाई अभी तक नही हुई।

लखनऊ के DIOS दिनेश सिंह राठौर ने बताया कि निजी कारणों से अवकाश पर हूं।मामलें की जांच कराकर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को जरुर भेजी जाएगी।

Exit mobile version