उत्तर प्रदेश के Meerut जिले से शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहाँ कावड़ यात्रा ले जा रही कावड़ियों कि गाड़ी हाई टेंशन तार कि चपेट आ गई जिससे पुरे गाड़ी में करंट आ गया .करंट कि चपेट में आने से 10 कावड़िए बुरी तरह झुलस गए .
सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान 5 कावड़ियों कि मौत हो गई जबकि 5 कावड़ियों कि हालत नाजुक बनी है. इस घटना के पुरे इलाके में हड़कंप मच गया. कुछ कावड़ियों के साथ गांव के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
यह भी पढ़ें:- Bhopal News: बहनों का यौन शोषण, एक ने की Suicide की कोशिश, BJP नेता का बेटा आरोपी
मेरठ डीएम ने 5 कावड़ियों के मौत कि पुष्टि करते हुए कहा, घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा यह अप्रिय घटना तब हुई जब कावड़ियों का एक समूह रात लगभग आठ बजे एक गाड़ी से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी गाड़ी का एक हिस्सा हाई टेंशन तार कि चपेट में आ गया जिससे 10 कावड़िये झुलस गए.
उन्होंने आगे बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान पांच की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें:- एक बार फिर सामने आया Triple Talaq का मामला, निकाह के 2 घंटे बाद ही दुल्हन को दिया तलाक
इसके अलावा बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार कावड़ियों कि मौत हो गई और कई नया घायल हो गए. छपार थाना प्रभारी अमरपाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को सिसौना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पानीपत के साहिल (24) की मौत हो गई. एक अन्य दुर्घटना एक अन्य दुर्घटना में सोनीपत जिले के 30 वर्षीय विशाल की हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पर ट्रक से गिरकर मौत हो गई .