Uttar Pradesh के Firozabad से एक युवती के साथ rape का मामला सामने आया है। यहाँ एक मैरिज हॉल में बड़ी बहन कि शादी हो रही तो दूसरी तरफ टॉयलेट गई छोटी बहन के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म के घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने परिजनों को रोते हुए घटना कि जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।
जिले के टुण्डल इलाके के एक मैरिज हॉल में शादी की रस्म चल रही थी। इधर बड़ी बहन की शादी हो रही थी और उधर टॉयलेट में दुल्हन की छोटी बहन के साथ गांव का ही एक लड़का दुष्कर्म के घटना को अंजाम दे रहा था। आरोपी के चंगुल से बचने के बाद पीड़िता ने रोने हुए परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद उनके पैरों तले जमीं खिसक गई।
इसके बाद परिजनों ने पीड़ित लड़की को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रेप का मुक़दामा दर्ज करवा दिया। इसके बाद पुलिस आरोपी युवक को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। टूंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है और पुलिस युवक को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है। पीड़ित लड़की बालिग है या नाबालिग है इसकी भी जांच की जा रही है।