Site icon Sachchai Bharat Ki

Modi Surname Remark: 4 साल पुराने केस में आया सूरत कोर्ट का आदेश, राहुल गांधी को मिला सजा फिर जमानत

Rahul Gandhi, Surat court, Gujarat, Modi Surname, Modi Surname Statement, Rahul gandhi on bail

Modi Surname Remark: राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान से पूरा गुजरात भड़का हुआ। बता दें कि ‘मोदी सरनेम’ बयान मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। 4 साल पुराने मामले में राहुल गांधी को दोषी करार किया गया। सूरत ज़िला अदालत ने ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है’ बयान को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी दोषी पाए गए हैं। कोर्ट की तरफ से उन्हें 2 सजा सुनाई गई है। हालांकि उन्हें कुछ देर में जमानत भी मिल गई है। राहुल गांधी की सजा पर 30 दिनों के लिए रोक लगाई गई है। इन 30 दिनों में वो राहुल गांधी के पास फैसले के खिलाफ अपील करने का वक्त है।

आ रहें नेताओं के बयान

इस मामले में सभी नेताओं के बयान आने शुरू हो गया है। BJP सांसद सुशील कुमार मोदी कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव से पहले सारे मोदी चोर हैं का बयान दिया था, इस बयान के बाद से मोदी सरनेम रखने वाले कई लोगों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया। सूरत जिला अदालत के साथ ही बाकी अदालतों में भी उन्हें ऐसे ही सज़ा सुनाई जानी चाहिए। वही, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश है और राजनीतिक दल के लोगों पर इसी स्तर पर जाकर वो कार्रवाई कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Shahid Diwas Special:हर देशवासी के दिल में है ‘शहीदों के राजकुमार’ भगत सिंह

केंद्रीय राज्य मंत्री दर्शना इस मामले में कहा कि जरदोश आज संसद में कांग्रेस हंगामा कर रही थी कि राहुल गांधी को बोलने दिया जाए जबकि राहुल गांधी यहां मौजूद भी नहीं थे। कोर्ट ने अब तय कर लिया है सजा तो उन्हें मिलेगी। वे(राहुल गांधी) बार-बार ग़लत बोलते हैं, ये सबको पता चल गया है। वही, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कहा कि राहुल गांधी जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ नुकसान ही होता है। उनकी पार्टी को तो नुकसान होता ही है, ये देश के लिए भी अच्छा नहीं है। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आज भी मुझे बताया कि राहुल गांधी के रवैये से सब खराब हो गया। उनकी पार्टी भी डूब रही है।

क्या है पूरा मामला?

ये मामला साल 2019 का है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने कहा था कि कैसे सभी चोरों का सरनेम मोदी है।अपने भाषण में कहा था कि चोरों का सरनेम मोदी है। सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है, चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो चाहे नरेंद्र मोदी। इस केस की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी तीन बार कोर्ट में पेश हुए थे। आखिरी बार अक्टूबर 2021 की पेश के दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था।

ये भी पढ़े: Chaitra Navratri 2023: नवरात्र में 108 लौंग चढ़ाए, जानें लौंग को पूजा में शामिल करने के फायदे

Exit mobile version