Monsoon Update

Monsoon Update: मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं, गुरुवार को हुई बारिश ने बीते कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दिल्ली में जगह-जगह पर भारी जलजमाव देखने को मिल रहा है। वहीं, मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र और उत्तरी केरल के तटीय इलाकों के ऊपर एक ट्रफ लाइन और मध्य गुजरात, पश्चिम बिहार के ऊपर चक्रवाती सर्कुलेशन बनने से कई राज्यों में भारी बारिश होने के आसार हैं। ऐसा कई दिनों तक हो सकता है।

दिल्ली के दिल में भरा बारिश का पानी

हाल ही में हुई बारिश ने दिल्ली का कई साल का रिकॉड तोड़ दिया। हालांकि हर साल बारिश के समय यहां जलजमाव की स्थिति बन जाती है लेकिन इस बार की हालत कुछ और है। बात दें कि गुरूवार को हुई बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में 228 मिमी बारिश हुई। इससे पहले साल 1936 में जून के महीने में 24 घंटे में इतनी बारिश हुई थी।

अभी तक के आकड़े के मुताबिक, जून के महीने में दिल्ली में 80 मिमी बारिश होती है, लेकिन गुरुवार को औसत से करीब तीन गुना ज्यादा बारिश हुई। जिसके कारण काफी जलजमाव की स्थिति बन गई है। वहीं, बारिश होने से गर्मी से भी लोगों को काफी राहत मिली है। अब अधिकतम तापमान गिरकर 37 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। 3 जुलाई तक ऐसी ही स्थिति बनने रहने के आसार है। साथ ही, अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रहेगा।

यह भी पढ़े: Bhojpur News: आरा में हुआ दर्दनाक हादसा, 4 साल के मासूम को पिकअप ने कुचला

इन इलाकों को में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के माने तो 28 जून से लेकर 2 जुलाई तक इन इलाकों मे भारी बारिश का अलर्ट रहेगा। इन इलाकों में गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक शामिल है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, केरल, दक्षिणी कर्नाटक के भीतरी इलाकों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। उप-हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जम्मू कश्मीर में भी आज भारी बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका जाताई गई है। उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

इन इलाकों में अलगे 5 दिन तक भारी बारिश

  • जानकारों की माने तो दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन भी जमकर बादल बरसेंगे।
  • हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में अगले 5 दिन जमकर बारिश।
  • उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा और सौराष्ट्र और कच्छ में येलो अलर्ट
  • हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, महाराष्ट्र, असम, मेघालय में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट

जानें क्या है उत्तर प्रदेश का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार- पांच दिनों में Monsoon के पूरे प्रदेश में छा जायेगा। बातें कि देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। छत्तीसगढ़ में इन दिनों गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 29 जून तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद प्रदेश में बारिश की गतिविधियां में कमी आने की बात कही है। लगातार बारिश होने की वजह से अभी मौसम ठंडा हो गया है। सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। बारिश की स्थिति बनी हुई है।  

यह भी पढ़े: Gorakhpur Weather News: उमस भरी गर्मी का कहर, अगले 5 दिन हीट वेव का रेड अलर्ट, तापमान 45°C के पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विक्रांत मैसी ने अपने फैंस को दिया झटका, छोड़ेंगे फिल्म इंडस्ट्री, जानिए क्यों ? एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह हैरान करने वाली कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस