Moradabad Rape Case: मुरादाबाद जिले में सपा के पूर्व विधायक की बेटी ने एक शख्स के खिलाफ धोखा देने और करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, पीड़िता ने सपा के ही नेता पर ब्लैकमेल कर 5 सालों तक रेप करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि 5 साल से आरोपी शख्स युवती के अश्लील फोटो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उसके साथ शारीरिक शोषण भी कर रहा है। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी की नजर उसके पिता की संपत्ति पर है। बता दें, आरोपी सपा नेता आसिफ अली युवजन सभा का पूर्व प्रदेश सचिव रह चुका है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी और उसके भाई समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
5 साल बाद बोली महिला
लगातार हो रहे शोषण से परेशान होकर 30 साल की महिला ने पूरी बात अपने पति को बताई। जिसके बाद मंगलवार रात महिला ने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई। महिला की शादी कानपुर में हुई है। पीड़िता का पति कानपुर का एक बड़ा व्यापारी है।
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पिता 2 बार रहे विधायक
महिला के पिता पड़ोस के जिले में एक विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे, जबकि दादा नेहरू सरकार में संसद में एक अहम अधिकारी रह चुके हैं। पीड़िता का कोई भाई नहीं है। 3 बहनें हैं। पीड़िता की शादी 11 साल पहले कानपुर के एक बिजनेसमैन के साथ हुई थी। इस शादी में मुलायम सिंह समेत कई सियासी हस्तियां शामिल हुई थीं। पीड़िता के पिता की 1 साल पहले मौत हो चुकी है। बेटा नहीं होने की वजह से उनकी संपत्ति पर बेटियों का ही मालिकाना हक है। पीड़िता भी इसमें शामिल है।
यह भी पढ़े: Deoria Crime: पिता ने 8 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने की आरोपी पिता की पिटाई
न्यूड फोटो की देता था धमकी
युवती ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि मेरी शादी कानपुर में हुई थी। पिता के कोई बेटा नहीं होने के कारण, जब उनकी तबीयत खराब होती, तो मैं उनकी देखभाल करने के लिए उनके पास आती रहती थी। जिगर कॉलोनी में तिकोनिया पार्क के पास रहने वाले आसिफ अली उर्फ शिबली चौधरी का पिता के पास आना-जाना था। इसी दौरान मेरी भी उससे कई बार घर पर मुलाकात हुई थी।
पीड़िता ने कहा, “2019 में पिता की तबीयत खराब हुई तो मैं मायके आई थी। 4 अप्रैल, 2019 को आसिफ ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर मुझे नशीला पदार्थ दे दिया। जिससे मैं बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में उसने मेरे साथ रेप किया। इसी दौरान उसने मेरे न्यूड फोटो क्लिक कर लिए।”
ब्लैकमेल कर वसूली 6 करोड़ की संपत्ति
पीड़िता को होश आने बाद एहसास हुआ कि उसके साथ गलत हुआ है। आसिफ से इस बारे में पूछने से पता चला कि रेप के बाद मोबाइल में न्यूड फोटो ले ली थी। जिस फोटो के दम पर आरोपी ने पीड़िता को मुंह बंद करने की धमकी दी, नहीं तो वह जान से मार देगा। न्यूड फोटो के जरिए आरोपी उसे 5 सालों तक पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा। फोटो डिलीट करने के एवज में आरोपी उससे करीब 6 करोड़ रुपये वसूल चुका है लेकिन इसके बावजूद भी उसने फोटो डिलीट नहीं की। आरोपी अभी रकम वसूलने में लगा है। रकम न देने पर तेजाब डालने की धमकियां भी दे रहा है।
आरोपी की बीवी भी शामिल
पीड़िता ने बताया कि न्यूड फोटो दिखकर मेरे ससुराल वालों ने फोटो देखने की बात कर धमकाया। मुझे डरा धमकाकर कई कागजों पर हस्ताक्षर भी करा लिए। यही नहीं, नशे की हालत में मुझे कहचरी भी ले गया। जहां अपने वकील भाई की मदद से मुझसे कई पेपर्स पर साइन करा लिए। कई बार मुझे अपने घर ले गया। वहां भी रेप किया। उसकी पत्नी दरवाजे के बाहर बैठी रहती थी।
फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। पुलिस FIR के आधार पर आगे की कार्रवाई मे जुटी हुई है।
यह भी पढ़े: Gorakhpur Crime: पत्नी के साथ फंदे से लटकर दी जान, इस बात से रहता है विवाद