Morena Hatyakand: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के लेपा भिड़ोसा गांव में शुक्रवार सुबह एक परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक गांव के ही दो परिवारों के बीच पिछले १० साल से रंजिस चल रहा था. इसी को लेकर शुक्रवार को एक परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी जिससे एक ही परिवार के 3 महिला और 3 पुरुष कि मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हैं .
मुरैना में हुए हत्या का एक वीडियो भी सामने आया है . वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडो से लोगों को पीट रहे है और कुछ लोग बंदूक लेकर खड़े हैं . इसी दौरान के व्यक्ति आता है और एक के बाद एक 9 लोगों को गोली मार देता है हमले में 6 लोगों कि मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए .
ये भी पढ़े: New Delhi: पहलवानो के विरोध पर सौरव गांगुली का आया बयान, कही कही ये बात
ASP, मुरैना राय सिंह नरवरिया ने कहा- धीर सिंह और गजेंद्र सिंह के परिवार के बीच विवाद था। धीर सिंह के परिवार के 2 लोगों की साल 2013 में हत्या कर दी गई थी। इन दोनों परिवारों के घर आमने सामने हैं। समझौता होने के बाद गजेंद्र सिंह पक्ष के लोग गांव में रहने के लिए पहुंचे थे। धीर सिंह पक्ष ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग में गजेंद्र सिंह और उनके 2 बच्चों की मृत्यु हुई है, 4 लोग घायल हैं। आरोपियों को शीघ्र गिरफ़्तार किया जाएगा.
हालाँकि मरने वालों की संख्या 6 है जिसमे 3 पुरुष और 3 महिलाऐं शामिल हैं .पुलिस ने मामले में दो आरोपी धीर सिंह तोमर व राजू सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है।
ये घटना लेप गांव के भिड़ोसा गांव है। डकैत पान सिंह तोमर भिड़ोसा गांव का ही था, जिसके ऊपर फिल्म भी बन चुकी है। जिसमे इरफ़ान खान पान सिंह तोमर के किरदार में नज़र आए . पान सिंह तोमर का विवाद भी जमीन को लेकर गांव के लोगों के साथ हुआ था और वह डकैत बना था। खास बात यह है कि दोनों ही गांवों को जोड़कर लेपा-भिड़ोसा के नाम से जाना जाता है।