Murder in Lucknow

Murder in Lucknow: लखनऊ में मलिहाबाद के कुशभरी गांव में बुधवार रात एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से अपने पति की हत्या कर दी। वारदात के बाद वह खुद ही चीखने चिल्लाने लगी जिसे महिला पर शक न हो। गुरुवार सुबह जब परिजन जागे तो देखा कि युवक की गर्दन आधी कटी थी। बताया जा रहा है कि युवक को पत्नी के अवैध संबंधों के बार में पता चल गया था और वह रस्तें में रोड़ा बन रहा था। जिसकी वजह से पत्नी रेखा ने अपने प्रेमी और उसके साथ के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।

इस बात की सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो फौरन पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जब तफ्तीश की तो वारदात की साजिश का राज खुला। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गांव का ही आरोपी

घटना मलिहाबाद ​​​​​​थाना इलाके के कसमंडी चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को कब्जे कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्या से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, जांच में यह भी पता चला कि 35 साल के प्रदीप (जिसकी हत्या हुई) की पत्नी का गांव के ही सोनू पाल नाम के शख्स के साथ संबंध था। राजू रैदास, सोनू का दोस्त है। पुलिस ने पत्नी रेखा समेत सोनू पाल और राजू रैदास को किया गिरफ्तार कर लिया है। घटना से जुड़ी जानकारी के लिए तीनों से पूछताछ की जा रही है।

प्रेमी को बुलाकर रची साजिश

पत्नी रेखा ने पति को मारने के लिए अपने प्रेमी को फोन कर घर पर बुलाई। वह अपने दोस्त के साथ महिला के घर पहुंचा। यहीं तीनों ने मिलकर प्रदीप के हत्या करने की दस्तान रची। फिर कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़े: UP Crime: प्रेमिका ने मिलने बुलाया था, दूसरे लड़के से अवैध सम्बन्ध में उठाया खौफनाक कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब