Site icon Sachchai Bharat Ki

Nepal Plane Crash: नेपाल में हुआ बड़ा विमान हादसा, 30 लोगों की मौत

Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash: रविवार की सुबह नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर एक 72 सीटर यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यति एयरलाइंस का प्लेन ATR-72 में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सहित कुल 72 यात्री सवार थे। नेपाल के स्थानीय मीडिया के मुताबिक लगभग 30 लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव और रहत कार्य अभी भी जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटना के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई।

ये भी पढ़िए: प्रधानमंत्री ने एक और Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेन देश को किया समर्पित

द काठमांडू पोस्ट से यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि यति (Yeti) एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। नेपाल लाइव टुडे ने दवा किया है कि अभी तक 15 लोगों की मौत हुई है।

हादसे के बाद जो तश्वीर सामने आई है वो बहुत ही भयावह है। बचाव और रहत कार्य में जुटे लोगों के अनुसार हादसे में किसी के बचने की संभावना नहीं है। शुरुआती जानकारी के अनुसार ये हादसा ख़राब मौसम की वजह से हुई है। ख़राब मौसम की वजह से विमान पहाड़ी से जाकर टकरा गई विमान क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ भयंकर आग लग गई।

ये हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। जहाँ विमान पहाड़ी से टकराकर खाई में जा रहा। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से लगभग 200 किमी दूर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये हादसा रविवार की सुबह करीब 8 बजे हुआ था लेकिन ये खबर मीडिया में 12 बजे तक पहुंची।

Exit mobile version