Site icon Sachchai Bharat Ki

New Delhi: दिल्ली से बंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट में अचानक लगी आग

New Delhi

New Delhi

New Delhi: शुक्रवार की रात दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टला। दरससल दिल्ली से बंगलुरु जा रही इंडिगो के इंजन में आग लग गई। विमान के उड़न भरते ही यात्रियों को प्लेन के इंजन से चिंगारी दिखाई दी। जिसके बाद आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई। यात्राओं को सकुशल बहार निकला गया।

ये भी पढ़े: Bihar News: छठ घाट की सफाई कर रहे युवक को मगरमच्छ ने निगला

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कण्ट्रोल रूम को शुक्रवार की रात के करीब 10.08 बजे दिल्ली से बंगलुरु जा रही इंडिगो में आग लगाने की सूचना मिली। फ्लाइट की इंजन संख्या 6E2131 थी। इस विमान में 7 चालक दाल के अलावा 177 यात्री सवार थे। इंडिगो ने दिल्ली से बंगलुरु के लिए उड़ान भरी ही थी कि इंजन में अचानक आग लग गई उसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और यात्रियों, चालक दलों को सुरक्षित बहार निकला गया।

ये भी पढ़े: Fire hair Cut करवाना युवक को पड़ा महंगा, हमेश याद रखेगा

आपको बतादें की इस पूरी घटना की एक वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर दौड़ रहा था। तभी अचानक एक चिंगारी उठती है और फिर आग कि लपटे तेजी से फ़ैलाने लगती है। इसको देखने के बाद पायलट विमान को रोक देता है और विमान में मौजूद 177 यात्रियों समेत 7 चालक दाल को भी रेस्क्यू किया जाता है।

Exit mobile version