New Delhi: दिल्ली में बढ़ते नकली ऑटोमोबाइल्स के पार्ट्स की सेल को लेकर होंडा कंपनी द्वारा लगातार पुलिस टीम के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चला रही है।। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस और होंडा कंपनी ने नकली पार्ट बनाने वाली फर्जी कंपनी का खुलासा किया है
बता दे की दिल्ली के जवाहर नगर स्थित एक प्रवीण कुमार नाम का शख्स नकली ऑटोमोबाइल्स पार्ट बना रहा था।। जहां से पुलिस टीम ने छापेमारी कर 4501 नकली पार्ट्स बरामद किए ।। जिसमें से एक पार्ट जांच के लिए टीम ले गई और बाकी को जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ें: Lucknow: नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाया, धर्म बदलकर शादी की फिर महिला को दिया तलाक
तो वही होंडा मोटर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के 1165 नकली ब्रेक शू बरामद हुए जिसमें से एक सबूत के तौर पर सैंपल लिया गया ।। बाकी 1164 नकली ब्रेक शू को सील कर दिया है
बता दे की पुलिस की जब्त किए गए नकली सामान की संख्या लगभग 5500 है।। तो वहीं होंडा कंपनी के नकली पार्ट बनाने की 2 डाई बरामद हुई है
फिलहाल पुलिस टीम ने नकली कंपनी चलाने वाले व्यक्ति प्रवीण कुमार पर एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है