Noida News

Noida news : गौतम बुध नगर रोलर हॉकी की टीम चौथा उत्तर प्रदेश ओपन रोलर हाकी स्केटिंग चैंपियनशिप जो कि अलीगढ़ में खेली गई। तीसरे नंबर पर गौतमबुध नगर की टीम रही और कांस्य पदक हासिल किया।

यह चैंपियनशिप अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 5 अगस्त से 6 अगस्त तक खेली गई । उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलो की टीमों ने भाग लिया था।

प्रथम पुरस्कार अलीगढ़ को मिला दूसरा पुरस्कार बिजनौर को और तीसरे नंबर पर गौतम बुध नगर की टीम रही और कांस्य पदक हासिल किया।

गौतम बुध नगर एसोसिएशन की महासचिव पारुल जयसवाल वर्मा ने कहा अगली बार गौतम बुध नगर की टीम और अच्छा खेलेगी, गौतम बुध नगर से टीम के कोच मोहम्मद जहीर रहे। इस बार खिलाड़ियों में गौतम बुध नगर से मयूर स्कूल नोएडा के विधार्थी उज्जवल सेठी एवं सब जुनियर टीम से स्वनिक महारथ और बीएलएस वर्ल्ड स्कूल से तेजस शर्मा रहे। अन्य खिलाड़ियों में टीम कैप्टन मनीष कुमार सिंह, रोहित कुमार, प्रदीप, तुषार, सुरजीत, आशीष, आदित्य, गौरव प्राप्त सिंह, पिंटू कुमार रहे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन