OYO: यूपी के ग्रेटर नॉएडा से चोरी एक अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ एक चोर ग्राहक बनकर होटल का कमरा बुक किया और फिर देर रात AC और LED खोलकर फरार हो गया है। सुबह जब कमरा खुला तो देखने वाले कि आंखे फटी की फटी रह गई। मामले का खुलासा होने के बाद होटल संचालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गई।
ये है पूरा मामला
दरअसल, ग्रेटर नॉएडा के सूरजपुर में एक चोर ने चोरी करने का नोखा तरीका अपनाया। चोर सबसे पहले होटल आया उसके बाद उसने 4 कमरे बुक किए। कमरे बुक करने के बाद उसने बताया कि उसके अन्य 4 दोस्त भी रात को आएंगे और यहाँ पर ठहरेंगे।
रात चोर ने कमरे के बेडशीट को जोड़कर के रस्सी बनाई उसके होटल से 2 AC और 6 LED सहित कुछ अन्य सामान लेकर फरार हो गया। सुबह कमरा साफ करने वाला जब रूम का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। मामले कि जानकरी उसने होटल संचालक को दी। होटल मालिक ने घटना कि सूचना पुलिस को दी।
ग्रेटर नॉएडा के फूलपुर के रहने वाले राहुल सूरजपुर में OYO होटल का संचालन करते है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम को इफ्तार नमक युवक होटल आया और 4 कमरा बुक किया। बुक करने के बाद कमरे का किराया भी एडवांस में दिया और बताया की उसके अन्य साथी भी रात में आएंगे और यहाँ रुकेंगे। रात के लगभग 10 बजे होटल संचालक राहुल अपने घर चले गए और होटल पर सहायक स्टाफ ही मौजूद थे।
Etah: पत्नी के प्रेमी का सिर धड़ से किया अलग, 25-30 बार चाकू घोपकर की हत्या
रात के लगभग 12 बजे सहायक ने मैं गेट बंद करके रिसेप्शन पर जाकर सो गया। होटल स्टाफ के सो जाने के बाद इफ्तार ने बेडशीट को एकसाथ जोड़कर रस्सी बनाया और रात में होटल से 2 AC और 6 LED सहित कुछ अन्य सामान को होटल के बगल में खली पड़े प्लाट में रख दिया। वहां से उसके अन्य साथी सामान लेकर फरार हो गए।
सुबह 4 बजे इफ्तार कमरे से बाहर निकल और होटल स्टाफ से बाहर घूमने जाने को बोलकर फरार हो गया। जाते समय उसने सयाहक संचालक को बोल के गया की चारों कमरे लॉक हैं और उसकी चाबी मेरे पास है। काफी देर जब इफ्तार बापस नहीं आया तो होटल स्टाफ को शक हुआ। उसके बाद सुबह 6 बजे कमरे में जाकर देखा तो होटल में चोरी होने की जानकारी हुई।
CCTV फुटेज आया सामने
इसके बाद घटना की जानकारी होटल संचालक राहुल को दी और साथ ही पुलिस को भी मामले की सूचन दी। OYO में चोरी घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाई कि जा रही है। घटना की जल्द से जल्द खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई है। साथ ही CCTV फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
Kanpur: IGRS में फर्जी शिकायतें निस्तारण, डीएम में 210 अफसरों को किया नोटिस जारी