Site icon Sachchai Bharat Ki

Pakistan’s Holi: होली माना रहे हिन्दू छात्रों पर मुस्लिम कट्टरपंथियों का हमला, 15 से ज्यादा छात्र घायल

, Lahore University, Hindu- Muslim Conflict in Pakistan, Pakistan's Holi, Hindu students, Attack on Hindu Students, Lahore's College, attacked by muslim students

Pakistan’s Holi: भारत में जहां रंगों का त्योहार खुब खुशी और उमंग से मनाया जाता है। वहीं, पाकिस्तान जैसे देश में हिंदू को होली मनाने के लिए अर्जी देनी होती है। लाहौर के पंजाब यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में करीब 30 हिंदू छात्र होली मना रहे थे। इसी दौरान कुछ कट्टरपंथी मुस्लिमों ने हिन्दू छात्रों पर हमला कर दिया।

15 छात्र हुए घायल

इस हमले में 15 से ज्यादा हिन्दू छात्र घायल हो गए। हद तो तब हो गई जब कट्टरपंथियों ने हिन्दू छात्रों को कॉलेज कैंपस से बाहर निकाल दिया। वहीं, इस मामले में हिन्दू छात्रों का कहना है कि होली मनाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन से पहले ही इजाजत ली गई थी। इसके बाद भी उन पर हमला किया गया। हालात ये है कि घायल हुए छात्रों ने पुलिस के पास शिकायत की है।

आपको बात दें कि होली के पहले से ही IJT के कार्यकर्ताओं की ओर से धमकी दी जा रही थी। लिहाजा, होली का निमंत्रण फेसबुक के जारिए साझा किया गया था। फिर भी पहले धमकी, बाद में हिन्दू छात्रों को होली मानाते देख IJT के कार्यकर्ताओं ने बंदूक और डंडों से उन पर हमला कर दिया। सिंध काउंसिल के महासचिव काशिफ ब्रोही ने बताया कि हिंदू समुदाय और परिषद के सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद होली का आयोजन किया था। 

पुसिल से की शिकायत

ब्रोही ने कहा कि मारपीट के बाद में छात्र कुलपति कार्यालय के बाहर विरोध करने के लिए एकत्र हुए। सभी शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे। इसके बावजूद सुरक्षा गार्ड ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि आईजेटी कार्यकर्ताओं और सुरक्षा गार्डों को प्रताड़ित करने के आरोप में मामला दर्ज करने के लिए प्रशासन और पुलिस को एक आवेदन दिया गया।

इसी भी पढ़े: Anicka Vikhraman: साउथ अभिनेत्री अनिका विक्रमन के रिश्ते का चौंकाने वाला सच, बोली-मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से किया प्रताड़ित

Exit mobile version