Pappu yadav: लोकसभा चुनाव जीतना जितनी बड़ी बात है। उतना ही अपनी पार्टी से उस जगह टिकट मिलना जहां नेताओं का दबदबा हो। लेकिन ऐसे में जब पार्टी का निर्णय पार्टी नेताओं के खिलाफ हो तो मामला बिगड़ ही जाता है। बात बिहार की राजनीति की जहां पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ाना चाहते है। इसी कारण से यह सीट काफी दिलचस्प हो चली है। राजद की ओर से इस सीट के लिए बीमा भारती ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। वही, पप्पू यादव भी इस सीट से ही लड़ना चाहते है।
ऐसे में बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। पप्पू यादव ने लालू यादव पर हमेशा धोखा देना का आरोप भी लगाया है। इतना ही नहीं, बीमा भारती के नामांकन के बाद भी पप्पू यादव पूर्णिया के लिए अपनी दवेदारी करते दिख रहे है। जब उन्हें लोकसभा सीट मधेपुरा या सुपौल के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी का विलय राजद में नहीं करूंगा और साफ इनकार कर दिया।
यह भी पढ़े: Lok Sabha Chunav 2024: गौरव वल्लभ के इस्तीफे से कांग्रेस को बड़ा झटका, कहा-सनातन विरोधी नारों के हूं खिलाफ
लालू यादव पर धोखे का आरोप
बुधवार को उन्होंने दावा किया कि उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को बिहार का मुख्यमंत्री बनने में मदद की, लेकिन लालू ने बदले में उन्हें हमेशा धोखा दिया है। उन्होंने कहा, “1990 में लालू प्रसाद यादव को बिहार में सरकार बनाने के लिए कुछ विधायकों के समर्थन की आवश्यकता थी और मैं अपने 11 विधायकों के साथ उनके साथ खड़ा था, लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे धोखा दिया।”
पूर्णिया से भरा नामांकन
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज आखिरी दिन है। किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर में नॉमिनेशन चल रहा है। पप्पू यादव के मामले में पहले राजद फिर कांग्रेस के पल्ला झाड़ने के बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय नामांकन भर दिया। निर्दलीय नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा, “कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा…बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की। हमेशा से पूर्णया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है…सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया…मैं INDIA गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं…”
कांग्रेस ने झाड़ पल्ला
नॉमिनेशन को लेकर बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने साफ कह दिया है कि पार्टी से बाहर नामांकन करने की इजाजत किसी को नहीं है। बता दें कि महागठबंधन में पूर्णिया सीट आरजेडी के कोटे में गई है। बिहार कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने पप्पू यादव के पूर्णिया से नामांकन को लेकर कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नहीं हैं। कांग्रेस के कोटे में जो 9 सीट आई हैं उसमें पूर्णिया नहीं है। बीमा भारती ही INDIA गठबंधन की साझा प्रत्याशी हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी का एक-एक वर्कर बीमा भारती को जिताएगा।
यह भी पढ़े: Kejriwal Message: 28 मार्च तक केजरीवाल हिरासत में, संदेश में कहा ‘मैं जल्द बाहर आऊंगा’