Site icon Sachchai Bharat Ki

Patna में 10 रुपए की सिगरेट के लिए युवक की हत्या, भाई को भी लगी गोली

Patna

Patna: पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में एक युवक की 10 रुपए की सिगरेट के लिए हत्या कर दी गई। वहीं, उसके भाई को भी गोली मारी गई। घटना रविवार देर रात की है, जब एक दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चुका था। उस समय 3 लोग पहुंचे और सिगरेट मांगी। दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद हो चुकी है और अब सिगरेट नहीं मिलेगी, लेकिन तीनों सिगरेट के लिए अड़े रहे। इसके बाद अपराधियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

सिगरेट के लिए फायरिंग

इस बीच, दुकानदार का भाई भी वहां पहुंचा। बहस के बाद अपराधियों ने गन निकाली और फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में मकसूदपुर गांव के रमन दास (45) की मौत हो गई, जबकि उसके भाई रुदल दास (40) को हाथ में गोली लगी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Bihar: गोलीबारी से सीमेंट कारोबारी की हत्या, लूटपाट के बाद आरोपी के घर को किया आग के हवाले

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

रमन की मां ने बताया कि दुकान बंद होने के कारण गुमटी खोलना संभव नहीं था। कुछ लोग आए और गुमटी खोलने के लिए कहा, लेकिन जब हमने मना किया तो वे गालियां देने लगे और फिर मेरे बेटे पर गोली चला दी। इस दौरान उन्होंने करीब 5-6 राउंड गोलियां चलाईं।

पुलिस की कार्रवाई

एसडीपीओ 1 निखिल कुमार ने बताया कि रमन दास मकसूदपुर का निवासी था और उसे गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके भाई रुदल दास को हाथ में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए एनएमसीएच पटना भेजा गया है। फायरिंग के बाद अपराधी अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी बाइक भी बरामद कर ली है। फतुहा एसडीपीओ 1 निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने घटना की जानकारी के लिए परिवार वालों से मुलाकात की और छापेमारी की। ग्रामीण एसपी रोशन कुमार भी मौके पर पहुंचे और छापेमारी में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar: पति कमाने गया दूसरे प्रदेश, 2 बच्चों की माँ चचेरे देवर से हुआ प्यार, मंदिर में रचाई शादी

Exit mobile version