थाना कोतवाली में आगामी त्यौहार होली के देखते हुए जनपद स्तरीय पीस कमेटी की बैठक की गयी। जिसमें कोतवाली सदर थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासी अमित मोदनवाल, अध्यक्ष होलिकोत्सव समिति,चन्द्रशेखर गुप्ता वर्तमान सभासद वार्ड नं0 11 देवरिया, सुनील गुप्ता पूर्व सभासद समेत आदि कई क्षेत्रों से सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित हुए।
ये भी पढ़िए: पुलिस ने चेकिंग के दौरान पशुओं से भरा एक ट्रक पकड़, अँधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार
जिन्हें आगामी त्यौहार होली को मनाये जाने के संबन्ध में जारी शासन के दिशा निर्देशों को बताया गया जिसमें शासन की मंशा के अनुसार कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए होली त्यौहार को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु आग्रह करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनुज सिंह सहित थाना कोतवाली के उपनिरीक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।