बुधवार पुलिस अधीक्षक देवरिया डा. श्रीपति मिश्र के द्वारा थाना मदनपुर पर “पुलिस चौपाल” लगाकर जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है। जिसमें थानाक्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के समस्याओं/ सुझावों को सुना गया तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में फीडबैक लिया गया। पुलिस अधीक्षक देवरिया के द्वारा थाना मदनपुर पर आज देर रात्रि तक विवेचकों से विवेचनाओं की समीक्षा की गई। थाने के चौकीदारो व पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद किया गया, तथा थानाक्षेत्र का भ्रमण कर थाने की कार्यप्रणाली को और भी बेहतर बनाने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए।

"पुलिस चौपाल" अभियान के तहत थाना मदनपुर पर पंजीकृत विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित वादी गण व सम्बन्धित विवेचनाधिकारी से आमने सामने संवाद करते हुए पुलिस अधीक्षक देवरिया के द्वारा मुकदमों के समयाबद्ध तथा गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के लिए विवेचकगण तथा थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय, थाने का रजिस्टर, थाना परिसर, महिला हेल्पडेस्क, मेस इत्यादि का निरीक्षण किया गया।  थाना क्षेत्र के चौकीदारो व BPO(बीट पुलिस आफिसर) के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक थाने के कर्मचारियों के साथ बैठकर सहभोज में भी शामिल हुए।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी