प्रभारी एसओजी देवरिया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संयुक्त टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर पिपरपाती छोटी पुलिया के पास से 4 अभियुक्तों क्रमशः विशाल पुत्र लक्ष्मी शाह निवासी-बांसपार थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, गुच्चू राजभर उर्फ उपेन्द्र राजभर पुत्र बाबूराम राजभर निवासी-घटैला गाजी थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, विकास बांसफोर उर्फ रसगुल्ला पुत्र श्रवण बांसफोर निवासी-रामगुलाम टोला थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया तथा विवेक दिक्षित पुत्र चन्द्रकेतु दिक्षित निवासी-सिरसिया दिक्षित थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम को गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों द्वारा 20 दिसंबर को देवरिया शहर में ज्वैलर्स की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी किया गया था तथा 21 दिसंबर को ग्राम बरईपुर लाला के एक घर से जेवरात चोरी किया गया था। इसके अलावा हम लोगों द्वारा 23 August 2019 को ग्राम वरूआडीह स्थित मुर्गी फार्म से बरामद पिस्टल को चोरी किया गया था।
जिसमें से हम लोगों द्वारा कुछ जेवरात को बेच कर व चोरी के नगद रूपयों से बरामद बुलेट मोटरसाइकिल को खरीदा गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद माल को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह थाना कोतवाली देवरिया,उ0नि0 अनिल कुमार यादव प्रभारी एसओजी देवरिया,उ0नि0 गोपाल प्रसाद एसओजी देवरिया,उ0नि0 जयशंकर मिश्रा थाना कोतवाली देवरिया,उ0नि0 केशव मौर्य थाना कोतवाली देवरिया,उ0नि0 विनय सिंह थाना कोतवाली देवरिया,मु0आ0 योगेन्द्र कुमार एसओजी देवरिया,मु0आ0 धन्नजय श्रीवास्तव,कां0 दिव्यशंकर राय,कां0 सुदामा यादव,कां0 अनिल कुमार,कां0 राकेश कुमार,कां0 रितेश सोनकर,कां0 विनय प्रताप ,कां0 दीपक कुमार थाना कोतवाली देवरिया