Site icon Sachchai Bharat Ki

Post Budget Webinar: विश्वकर्मा कौशल सम्मान पर आयोजित पोस्ट बजट वेबिनार, बोले पीएम

post-budget-webinar, PM Vikas, PM Modi, Vishwakarma Kaushal Samman

Post Budget Webinar: बजट सत्र खत्म होने के बाद आज यानी 11 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान’ (PM विकास) पर पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने इस वेबिनार में भारत के करोड़ों लोगों के कौशल पर समर्पित की। साथ ही, कौशल बनाने के लिए हमेशा आगे और सफल रहने की बात की। असल में,  इस बजट को कैसे सार्थक बनाया जाए ये ही इस पर चर्चा का उद्दशेय था।

बता दें कि ये वेबिनार इवेंट 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की सीरीज का एक हिस्सा है। इस सीरीज में केंद्र सरकार बजट 2023-24 में की गई अनाउंसमेंट पर विचारों और सुझावों को इकट्ठा किया जा रहा है। जिससे सभी घोषणाओं पर सही दिशा में काम किया जा सके। वही, पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान तो ये कारीगरों और शिल्पकारों को डोमेस्टिक और ग्लोबल वैल्यू चेन से जोड़ना का एक प्रयास है। ऐसा करके सरकार उनके प्रोडक्ट्स-सर्विसेस की क्वालिटी, स्केल और रीच में सुधार करना चाहती है।

क्या कहा पीएम ने

इस मौके पर पीएम ने कहा कि शहरों में कई तरह के कारीगर हैं जो अपने कौशल से औजार चलाते है। और आपने जीवन यापन करते है। PM विश्वकर्मा, ऐसे ही बिखरे हुए समुदाय की तरफ काम करता है। महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज कल्पना को देखें तो गांव की जिंदगी में खेती के साथ ही दूसरे व्यवस्थाएं भी उतनी ही जरूरी हैं।

ये भी पढ़े: EPF deduction Rule: EPF निकालना चाहते है, जानें सारें रूल

Exit mobile version