2025 Hajj: 2024 हज यात्रा ख़त्म होने के बाद हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने 2025 हज यात्रा की तैयारियों में जुट गई है। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने मंगलवार को एक लेटर जारी किया है। लेटर में बताया गया है कि साल 2025 हज यात्रा की घोषणा इस साल (2024) के जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में कर दिया जायेगा।

उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि साल 2025 हज कि तैयारी के सम्बन्ध में हज कमेटी ऑफ़ मुंबई (Haj Committee of India Mumbai) ने अपने वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर हज सत्र 2025 के संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:– Hajj: एक हफ्ते के भीतर 577 हज यात्रियों की मौत, गर्मी की वजह से सभी मौतें हुई
हज व उमरा मंत्रालय ने सऊदी अरब सरकार से मिली सूचना के आधार पर भारतीय दूतावास रियाद कि तरफ और सऊदी अरब सरकार की तरफ से एक निर्देश जारी किया गया है जिसमे कहा गया है कि तैयारी जल्द शुरू कर दिया जायेगा।

जारी किए गए लेटर के अनुसार इस साल के जुलाई के अंतिम सप्ताह में या अगस्त महीने के पहले सप्ताह में इसकी शुरुआत कि जाएगी। इसके अलावा सरकार की तरफ से हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक हज यात्रियों को सलाह दी गई है कि 15 जनुअरी 2025 तक अपना पासपोर्ट तैयार रखें। आवेदन के तारीख की घोषणा होते ही अप्लाई कर दें।