Site icon Sachchai Bharat Ki

Madhya Pradesh: Principal ने school uniform को लेकर मासूम छात्र को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा, Suspended

Madhya Pradesh: Principal ने school uniform को लेकर मासूम छात्र को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा, Suspended

Madhya Pradesh: Principal ने school uniform को लेकर मासूम छात्र को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा, Suspended

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 8वीं क्लास के छात्र (8th class student) 12 वर्षीय मनोज काल (manoj kaal) की प्रिंसिपल संतोष कुमार मिश्रा (Principal Santosh Kumar Mishra) ने जमकर पिटाई (beating) कर दी थी। पिटाई करने की वजह भी अजीबो-गरीब और हैरान करने वाली थी।

बता दें कि मध्य प्रदेश में स्थित हाईस्कूल गोभा (high school Gobha) के प्रिंसिपल को आठवीं कक्षा के एक छात्र को शारीरिक दंड (corporal punishment) देने के आरोप में निलंबित (Suspended) कर दिया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने 12 वर्षीय मासूम छात्र को बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा दिया। इसके बाद छात्र को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश जारी किए थे।

यह भी पढ़ें:- Bihar में महिला समेत दो मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी police और Forensic Team

जानकारी के मुताबिक जांच के आधार पर प्रिंसिपल को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं प्रिंसिपल के खिलाफ थाने में भी मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, यह पूरा मामला सिंगरौली जिले के शासकीय हाईस्कूल गोभा का है। यहां 20 जुलाई को 8वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र मनोज काल की प्रिंसिपल संतोष कुमार मिश्रा ने जमकर पिटाई कर कर दी थी। यही नहीं पिटाई करने की वजह भी अजीबो-गरीब थी।

दरअसल, 12 वर्षीय आठवीं के छात्र को स्कूल में प्रिंसिपल संतोष कुमार मिश्रा ने यूनिफॉर्म दिया था। साथ ही छात्र को मना किया गया था कि वो इस बारे में किसी को न बताए, लेकिन जब स्कूल के अन्य छात्रों ने उससे यूनिफॉर्म के बारे में पूछा कि ये उसे कहां से मिला, तो उसने बता दिया। लिहाजा अन्य छात्र भी शिक्षक से स्कूल यूनिफॉर्म की मांग करने लगे। प्रिंसिपल ने जब अन्य बच्चों से पूछा कि यूनिफॉर्म के बारे में उन्हें किसने बताया, तो बच्चों ने छात्र मनोज काल नाम बताया। इसी बात से नाराज होकर प्राचार्य ने 12 वर्षीय मनोज की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे छात्र के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है।

यह भी पढ़ें:- Indian Railway Employees के लिए खुशखबरी! अब छुट्टी के लिए नहीं लगानी पड़ेगी अधिकारियों से गुहार, online कर सकते है आवेदन

इसके बाद आनन-फानन में छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश जारी किया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर अब स्कूल के प्रिंसिपल निलंबित कर दिया गया है। वहीं स्कूल में अब नए प्रिंसिपल मान सिंह ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल पर यूनिफॉर्म को लेकर छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया गया था, जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है।

https://youtu.be/rTj7G8Jmsv8
Exit mobile version