Site icon Sachchai Bharat Ki

Punjab police बजाएगी आपके घर शादियों में बैंड, देने होंगे इतने रूपए

Punjab police

Punjab police

Punjab police: जरा सोचिए अगर किसी शादी, बर्थडे पार्टी या किसी भी तरह के कार्यक्रम में यदि पुलिस बैंड बजाती नज़र आए तो आपको कैसा लगेगा ? ये खबर पढ़कर आप शायद चौक गए होंगे। अपने पुलिस को देखा होगा, आम जनता के लिए काम करते हुए, शरहद पर सुरक्षा करते हुए। यदि देश में किसी तरह कि कोई भी घंटा होती है तो वह सबसे पहले पुलिस मौजूद होती है। लेकिन अब चौकने की बात नहीं है।

पंजाब पुलिस ने एक बड़ा फैसला लिया है। Punjab police अब लोगों कि शादियों, बर्थडे पार्टी और अन्य कार्यक्रमों में बैंड बजाएगी। दरअसल, पंजाब की मुक्तसर साहिब पुलिस ने कुछ दिन पहले एक पोस्टर जारी किया था जिसमे लिखा था अब मुक्तसर पुलिस लोगों की शादियों और अन्य कार्यक्रमों में बैंड बजाने जाएगी। कोई भी पुलिस बैंड (Muktsar Sahib Police Band Service) बुक कर सकता है।

ये भी पढ़े: Hardoi UP: लिखकर दो की मुझे गोली नहीं मारोगे, कैदी ने किया हंगामा

आपको बतादें कि मुक्तसर साहिब पुलिस ने इसको लेकर बुकिंग चार्ज (Fees List ) भी जारी किया है ताकि लोगों को पहले से सब कुछ क्लियर हो। मुख़्तसर पुलिस ने एक सर्कुलर जारी कर बताया है। निजी कर्मचारियों और आम लोगों से सरकारी कर्मचारियों की फीस अलग-अलग तय की गई है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए बुकिंग फीस 1 घंटे के लिए 5 हजार रूपए तक की गई है जबकि जबकि निजी कर्मचारियों के लिए 1 घंटे के लिए 7 हजार रूपए रखी गई है। इसके अलावा यदि 1 घंटे से ज्यादा हो जायेगा तो सरकारी कर्मचारी को प्रति अतिरिक्त घंटे 2500 रुए शुक्ल देना पड़ेगा जबकि निजी कर्मचारियों और आम लोगों के लिए हर अतिरक्त घंटे के लिए 3500 रूपए चुकाने पड़ेंगे।

इसके अलावा बुकिंग स्थल पर ले जाने और पहुँचाने के लिए भी खर्चा देना होगा। यहाँ भी किलोमीटर के हिसाब से रेट तय किया है। इसके लिए आपको 80 पैसे प्रति किलोमीटर चुकाने पड़ेंगे। पंजाब पुलिस बैंड को बुक करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस लाइन के अलावा मुक्तसर साहिब पुलिस के फोन नंबर 80549-42100 पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version