Site icon Sachchai Bharat Ki

Rajasthan News: कुत्तों का कहर जारी, बाप ने कहा-आखिरी बार अपने बेटे का चेहरा भी नहीं देख सका

Dog attack, Rajasthan News, died

Rajasthan News: जिस जीनवर को इंसानों का वफादार कहा जाता था आज वो ही जानवर लोगों की मौत का कारण बन रहा है। कुत्तों के काटने की खबरें तो आप ने सुनी ही होगी। कभी कुत्ते 4 साल की बच्चे को मार देते है, तो कभी किसी बुजुर्ग जान ले बैठते है। हाल ही में एक बार फिर ऐसी ही खबर सामने आ रही है। इस बार कुत्तों का कहर एक महीने के बच्चे पर बरसा है।

बता दें कि राजस्थान के रहने वाले पीड़ित महेंद्र मीणा ने बताया कि पिछले कुछ महीने से सिलिकोसिस बीमारी चल रहा था। दो दिन पहले जब सिरोही के जिला अस्पताल में आया । तब टीबी वार्ड में एडमिट किया गया। पत्नी, 1 बेटी और 2 बेटों के वार्ड में मौजूद था। सोमवार रात करीब 12 बजे पत्नी बच्चे की आवाज सुनकर दुध पिलाने उठी। पिलाने के बाद बच्चे को पास में नीचे सुला लिया। करीब 1:30 बजे रेखा (पत्नी) की आंख खुली तो विकास (बच्चा) उसके पास नहीं था। दौड़कर वार्ड के बाहर आई तो कुत्तों के झगड़ने की आवाज आने लगी।

मां-बाप का रो- रोकर बुरा हाल

कुत्तों को बच्चों के नोंचता देख, मां रोने लगी। बाप के हाय निकल गई। 7 से 8 कुत्तों ने मिलकर बच्चे के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। और उसके शरीर के कई हिस्से भी नहीं मिले।

ये भी पढ़े: Railways Food: होली में ट्रेन की ट्रैवलिंग पड़ सकती है महंगी

Exit mobile version