Rajasthan के बाड़मेर जिले से प्रेम प्रसंग में एक युवक के हत्या का मामला सामने आया है . यहाँ प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की युवती के घर वालों ने पिट-पीटकर मार साला. बताया जा रहा है कि युवक पानी प्रेमिका से ममिलने के लिए रात में उसके घर घर गया था . इसी दौरान युवती के पिता ने दोनों को एक साथ देख लिया था.
इसके बाद गुस्साए युवती के पिता ने धारदार हथियार से हमला करके युवक कि हत्या कर दी. हत्या करने के बाद युवक के शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. पूरी घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के मजाल गांव की है. ये घटना रविवार के रात की है.
Bihar में 8 युवकों ने मिलकर नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म
मिली जानकरी के अनुसार समदड़ी थाना क्षेत्र के जेठंतरी गांव का रहने वाला 28 वर्षीय हितेश अपनी प्रेमिका से मिलने मजाल उसके गांव गया था. इसी दौरान हितेश को मिलते हुए युवती के पिता ने देख लिया.
युवती के पिता पर आरोप है कि गुस्से में पिता ने धारदार हथियार से हितेश पर हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक के हत्या के बाद उसके शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया.
जब सुबह हुई तो ग्रामीणों ने सड़क किनारे युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची समदड़ी पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक हितेश के पिता के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बाप-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मृतक हितेश के पिता वागाराम ने बताया कि लड़की ने हितेश को फोन कर धोखे से बुलाया. इसके बाद बाप-बेटी ने धारदार हथियारों से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
Maharashtra: प्रेमिका के शव के टुकड़े कर कुकर में उबालकर कुत्तों को खिलाया
वही इस हत्या के मामले में समदड़ी थानाधिकारी ने बताया कि मृतक युवक के पिता के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है. पुलिस मामले की जाँच का रही है. मृतक हितेश और युवती के बीच कैसा सम्बन्ध था ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. युवक के हत्या के में युवती कि क्या भूमिका है पुलिस इसकी जाँच कर रही है. ऐसे में पुलिस मृतक युवक और युवती की कॉल डिटेल खंगाल रही है जिसके बाद इस हत्या का खुलासा होगा.