Road Accident: यूपी के अलीगढ़ में मंगलवार को जबरदस्त हादसा हो गया। ये सड़क हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी डिवाइडर तोड़कर हवा में उछल गई। बताया जा रहा है कि ये मामला खैर थाना क्षेत्र में अंडला के पास लवकुश इंटर कालेज के सामने यह सड़क हादसा हुआ। खैर से अलीगढ़ की ओर आ रही एक ऑल्टो कार अनियंत्रित हो गई। जिसकी वजह से वह डिवाइडर तोड़कर हवा में उछल गई और सड़क के दूसरी तरफ पह़ुंच गई। इसके बाद वहां सामने से आ रही रोडवेज बस में उसी में घुस गई।
कार सवार 5 लोगों की हुई मौत
दरअसल, इस हादसे में कार और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर की वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में सवार 5 युवक बुरी तरह घायल थे। जिसकी वजह से पांचों की मौक पर मौत हो गई। यह सभी दोस्त थे और घूमकर अलीगढ़ वापस लौट रहे थे। रास्ते में ही यह हादसा हो गया। इसमें एक मृतक की पहचान बन्नादेवी थाना क्षेत्र के कपिल विहार कालोनी निवासी विक्रम सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र श्रीनिवास सिंह के रूप में हुई है। वहीं, चार अन्य दोस्तों की पहचना बुदित शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, यश जोशी पुत्र मदन मोहन जोशी, गोविंद पुत्र पिंटू भास्कर और देव पुत्र भारत भूषण के रूप में हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले 4 कपिल विहार कालोनी के निवासी हैं। जबकि देव पन्नालाल कालोनी का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारवालें घटनास्थल पर पहुंचे। सभी का काफी बुरा हाल है।
Hathras Hadsa: सत्संग में भगदड़ से 50 लोगो की गई जान, कई लोग हुए घायल
बस का क्या है हाल
वहीं, रोडवेज बस की बात करें तो ज्यादा क्षति नहीं पहुंची है। यह बस नोएडा डिपो की थी और मंगलवार को अलीगढ़ से सवारियां लेकर नोएडा की ओर जा रही थी। जब बस खैर के अंडला के पास पहुंची, तो यह हादसा हो गया। इस हादसें में बस ड्राइवर और सवारियों को हल्की चोट आई। हादसे के बाद बस को वहीं रोक दिया गया और सवारियों को दूसरी बस से निश्चित स्थान पर भेज दिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
भीषण सड़क हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद क्षेत्रिय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रशासनिक अधिाकरियों की टीम ने तत्काल क्रेन बुलाकर बस को किनारे कराया और कार को उसमें से अलग किया। इसके बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया और फिर उन्हें एंबुलेंस की सहायता से अलीगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया है। जिससे कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा सके।
UPPCS J: धांधली के मामले में यूपी लोक सेवा आयोग की खुली पोल, हाईकोर्ट ने आयोग को दी स्वीकृति