Road Accident, Fatalities, Lack Of Treatment, hospital Responsibility, PHC, Relatives, Azamgarh, Uttar pradesh, UP, died, people die,

Road Accident: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के दिदारगंज थाना क्षेत्र के बाबा बैजनाथ कॉलेज के सामने एक दिलदहला देने वाला हादसा हो गया। सड़क पर गाड़ी अनियंत्रित होने से एक हादसे हो गया। जिसमें युवक काफी गंभीर रूप से घायल हुआ। लेकिन बात तो तब बिगड़ गई जब घायल युवक को मार्टीनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाएगा पर स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला पड़ा मिला। घंटों इंतजार करने बाद भी को डॉक्टर नहीं आया। स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी और डॉक्टरों के ना होने के कारण युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

यह भी पढ़े: India-Maldives: मरियम शिउना ने फिर दी विवादित टिप्पणी, तिरंगे का किया अपमान, अब भारत के घेरे में

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, बरदह थाना क्षेत्र के गोठांव गांव निवासी जगदीश राजभर (30) कार से रविवार को अपनी बुआ के घर दीदारगंज थाना के बनगांव गया हुआ था। रात में वापस लौटे समय बाबा बैजनाथ कॉलेज के सामने गाड़ी अनियंत्रित हो गई। और सड़क के किनारे ही गड्ढे में पलट गई। जिससे युवक को काफी गंभीर चोट आई। पलटी गाड़ी को देखकर मौके पर भीड़ भी जमा हो गई। युवक के फोन पर किसी का कॉल आ रहा था। राहगीर ने फोन उठाया और घटना की जानकारी दी।

हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर भीड़ जुट गई। घायल युवक के मोबाइल पर किसी की कॉल आ रही थी। जिस पर एक राहगीर ने फोन उठाया और घटना की सूचना फोन करने वाले को दी। हादसे की खबर मिलते ही परिजन फौरन पहुंचे। घायल युवक को मार्टीनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाऐगा। जहां कोई डॉक्टर नही था। हालात को देखते हुए युवक को प्राइवेट अस्पताल ले गए। लेकिन प्राइवेट डॉक्टर ने रेफर कर दिया तो परिजन जगदीश को लेकर फिर पीएचसी पहुंच गए।

यह भी पढ़े: Fire on wheat field: किसानों पर बरसा आग की कहर, कहीं 25 तो कहीं 60 बीघा जलकर खाक़

तत्काल इलाज न मिली, हुई मौत

मौके पर इलाज न मिलने से युवक की मौत हो गई। आक्रोश में आकर परिजन राजू कुमार ने मार्टीनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमकर हंगामा की। साथ ही, पुलिस में भी अपनी बात रखी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े: Mukhtar Ansari के बाद क्या बदल पायेगा उत्तर प्रदेश की सियासत, जानें कहां-कहां है अंसारी के परिवार की पकड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन ‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत