Site icon Sachchai Bharat Ki

रूद्रपुर पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 7 मोटरसाईकिलें बरामद

प्रभारी निरीक्षक रूद्रपुर के द्वारा झिरझिरवा पुल पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक वहां चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गए व्यक्ति का नाम बाल्मीकी पासवान पुत्र रामनरायन पासवान, जोगिया थाना रुद्रपुर का रहने वाला बताया।

ये भी पढ़िए: देवरिया: थाना मदनपुर,खुखुन्दू व बघौचघाट पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल सहित फ्लैग मार्च किया गया

पूछ-ताछ करने पर बताय कि चोरी करने के बाद हम लोगों द्वारा मोटरसाईकिलों के नम्बर प्लेट तोड़ कर फेंक दिया जाता है तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर हम इसका प्रयोग करते हुए बेच देते है। बाल्मीकी पासवान के निशानदेही पर चोरी की 7 मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया, उसने बताया कि गोरखपुर एवं देवरिया के विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी है।

7 मोटरसाईकिलों के साथ गिरफ्तार बाइक चोर

पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटरसाईकिलों के चेचिस नम्बर से वाहन के सही नम्बर ज्ञात करते हुए मोटर हीरो एचएफ डीलक्स की चोरी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 411/21 धारा 379 भादवि, हीरो स्पेलन्डर आई स्मार्ट की चोरी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 556/21 धारा 379 भादवि, हीरो स्पेलन्डर मोटर साईकिल की चोरी के सम्बन्ध में थाना भटनी पर धारा 379 भादवि अन्तर्गत आनलाइन एफआईआर हीरो स्पलेन्डर प्लस की चोरी के सम्बन्ध मे थाना खोराबार जनपद गोरखपुर पर मु0अ0सं0 595/19 धारा 379 भादवि का पंजीकृत होना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा चोरी की 07 मोटरसाईकिलों को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़िए: देवरिया: NNC के छात्रों ने किया सराहनी कार्य, घायल को भेजा अस्पताल

इस प्रकार चोरी की मोटरसाईकिलो की बरामदगी से उनके चोरी के सम्बन्ध में जनपद गोरखपुर के थाना खोराबार पर मु0अ0सं0 595/19 धारा 379 भादवि एवं जनपद देवरिया के थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 411/21 धारा 379 भादवि तथा मु0अ0सं0 556/21 धारा 379 भादवि, थाना भटनी पर पंजीकृत आनलाईन एफआईआर का सफल अनावरण किया गया । शेष 3 वाहनो के सम्बन्ध में जाँच की जा रही है ।

Exit mobile version