उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के सलेमपुर (Salempur) कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी दशहरे का मेला देखने के लिए घर से निकली थी. घर से निकलने से पहले ही उसने प्रेमी के साथ जाने का प्लान बना लिया था. जिस में ले किशोरी गई थी वहाँ उसका प्रेमी भी आया था. किशोरी मेला देखने के बाद घर ना लौटकर प्रेमी के साथ उसके घर चली गई. देर शाम तक किशोरी के घर ना लौटने पर किशोरी के परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई.
यह भी पढ़ें:- Ayodhya: राम मंदिर में नए पुजारियों की होगी भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
उन्होंने थाने जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी. उधर किशोरी अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई थी. परिजनों को इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी. उसके बाद पुलिस ने प्रेमी, उसके पिता समेत किशोरी को थाने बुलाया. थाने में प्रेमी के पिता ने किशोरी अपना बहु बनाने से बना कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने की नाकाम कोशिश की. बाद में प्रेमी भी किशोरी से शादी करने से इंकार कर दिया.
उधर किशोरी की मां का कहना है कि उनके बेटी अभी नाबालिग है. उसको अपने प्रेम के जाल में फंसाकर आरोपी युवक 5 बार भगा चूका है. हर बार पुलिस शादी कि बात कहकर मामले को दबाकर वापस कर देती है. उनका मुक़दमा दर्ज नहीं किया जाता है. हर बार की तरह इस बार भी पुलिस ने दोनों को कोतवाली में बैठाई है.
यह भी पढ़ें:- Lucknow: मैच टिकट को लेकर हो रहा फर्जीवाड़ा, पैसे भी जाएंगे और टिकट भी नहीं मिलेगा
पीड़ित माँ ने आगे बताया कि मेरा मुकदम अभी दर्ज नहीं किया गया है. मेरी बेटी का प्रेमी कभी भी उसकी हत्या कर सकता है. इस संबंध में Salempur कोतवाली प्रभारी उमेश वाजपेई ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।