Salempur/Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसकी हालत ख़राब हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी सलेमपुर लेकर गए जहाँ महिला चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नवविवाहिता के मौत के बाद उसके मायके वाले प्रेतदाना का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या की बात कहने लगे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सलेमपुर ने मृतका की सास और उसके ससुर को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की।
दरअसल, सलेमपुर थाना क्षेत्र के ठोका चुरामन गांव के रहने वाले भगवान तिवारी के इकलौते बेटे मुकेश तिवारी की शादी बिहार के बक्सर जिले के साहोपार गांव के रहने वाले 20 वर्षीया रानी पांडेय से 13 दिसंबर को हुआ था। मृतका के ससुराल वालों के मुताबिक, शादी के बाद दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। जिसके चलते एक महीने पहले मुकेश गुजरात एक प्राइवेट कंपनी में कमाने के लिए चला गया। उसके वह जाने के बाद भी दोनों फोन पर अक्सर विवाद करते रहते थे।
ये भी पढ़े: Deoria News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, अब शादी की जिद्द पर अड़ी दो लड़कियां
शुक्रवार की देर रात नवविवाहिता रानी पांडेय ने अपने सास-ससुर को खाना देने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। कमरे में जाकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हुई तो वह इसकी जानकारी अपने सास-ससुर को दी।
आनन-फानन परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां नवविवाहिता को महिला डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे नवविवाहिता के मायके वालों ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या की बात करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उसके साथ ससुर को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा लिया।
ये भी पढ़े: Deoria: ईटहुआँ चंदौली में शॉर्टसर्किट से लगी भीषण आग, 9 पशुओं की जलकर मौत
कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया कि नवविवाहिता की मौत के बाद उसके सास- ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।