Site icon Sachchai Bharat Ki

Salempur: बुजुर्ग को पिलाया जबरन शराब, इलाज के दौरान मौत, जहर देने का आरोप

Salempur

Salempur: बुजुर्ग को पिलाया जबरन शराब, इलाज के दौरान मौत, जहर देने का आरोप

Salempur: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से जबरन शराब पिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिले के मझौलीराज में घर के दरवाजे पर सो रहे एक व्यक्ति को तीन अनजान लोगों ने जबरन शराब पिलाई। उसके बाद उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। हत्या के प्रेस के देखकर व्यक्ति चिल्लाने लगा चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो उनकी हालत ख़राब हो चुकी थी। आनन-फानन में उन्हें सलेमपुर सीएचसी ले जाया गया जहाँ से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े: UP Crime: भतीजे के साथ नग्न हालत में थी सुरेख, मां की हवस उसकी ममता पर भारी पड़ गई

मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने शराब में जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

दरअसल, मझौलीराज के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले 50 वर्षीय रामविलास गोंड रोज की तरह बुधवार की रात खाना खाकर दरवाजे पर चले गए। रात में लगभग 11 बजे तीन अनजान लोग उनके पास पहुंचे और जगाया। उसके बाद उन तीनो ने जबरन तीन पाउच देसी शराब पिलाया जिससे रामविलास की तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद उन तीनो ने गमछे से रामविलास का गला दबाने लगे, रामविलास जब चिल्लाने लगे तो वो तीनो मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: समलैंगिक चाची ने नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार

रामविलास की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे जहाँ उनकी हालत बिगड़ गई थी। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सलेमपुर (Salempur) सीएचसी पहुंचे जहाँ से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। देर रात रामविलास इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रामविलास के मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया।

रामविलास के बेटे रमेश ने बताया कि पापा के मुताबिक तीनो अज्ञात लोगों ने जबरन शराब पिलाई तब उनकी हालत बिगड़ गई। उनका आरोप है कि शराब में ज़हर मिलकर पिलाई गई है जिससे उनकी मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामविलास के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। सीओ दीपक शुक्ला ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। परिजनों ने तहरीर दी है। रामविलास के बेटे के बयान के आधार पर भी मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Exit mobile version