SalempurSalempur

Salempur: दहेज़ हत्या के मामले में अदालत ने आरोपी पति को हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद तथा दस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। घटना सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजेश शुक्ल के मुताबिक सलेमपुर (Salempur) कोतवाली के पकड़ी लाला निवासी काली चरण की शादी साल 2016 में उत्तराखंड के थाना गदरपुर के नंदपुर गांव के रहने वाले राम दयाल की लड़की पूजा के साथ हुए थी।

Uttarkhand: अंकिता भंडारी का शव बरामद, आरोपी के अवैध रिसॉर्ट पर चला धामी का बुलडोजर

शादी के कुछ दिन बाद काली चरण के परिवार के लोग पूजा को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे। 22 सितम्बर 2017 को करीब 10 बजे दिन में कालीचरण, उसके पिता सूरज देव ठाकुर और उसकी मां दुर्गावती देवी ने पूजा के शरीर पर मिटटी का तेल छिड़कर जला दिया। जलने के कुछ बाद ही पूजा की मौत हो गई।

उत्तरखंड: ऋषिकेश में रिसेप्शनिस्ट Ankita Bhandari की हत्या, वैश्यावृति से इंकार किया था

घटना की प्रतहम सूचना रिपोर्ट पूजा के पिता रामदयाल ने घटना के दूसरे दिन सलेमपुर थाने में दर्ज कराई। सुनवाई के बाद एडीजे संजय सिंह की अदालत ने आरोपी पति कालीचरण को हत्या का दोषी करार दिया गया तथा कालीचरण को उम्रकैद तथा 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई जबकि आरोपी की मां और पिता को बरी कर दिया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन है रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया प्रिया ? श्वेता तिवारी की फोटो देख कांख पर टिकी लोगों की नज़रे, लोगों ने पूछा… जल्द ही इस खूबसूरत नेत्री से शादी करेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह महाकुम्भ में वायरल साध्वी की 10 वायरल फोटो, वायरल सुंदरी का खुला रहस्य जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ