Salempur News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने नकली टाटा नमक और चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। ये कार्रवाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मार्केटिंग मैनेजर की शिकायत के आधार पर किया गया है।
पुलिस ने छापा मारकर भरी मात्रा में कच्चा नमक, टाटा नमक के फर्जी पैकेट, बोरे और पैकिंग मशीन को जब्त कर लिया है। आरोपी रामप्यारे गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि बाद में कुछ मुचलके पर उसे छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें: Deoria News: ढाई लाख के कीमत की अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, सलेमपुर थाना क्षेत्र के ठाकुर गौरी गांव के रहने वाले रामप्यारे गुप्ता ने अपने घर में फर्जी टाटा नमक बनाने की फैक्ट्री लगा रखा था। फर्जी तरीके से वह टाटा नमक की पैकिंग करता था। वह नकली नमक को बाजार में काम दाम में बेच रहा था। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मार्केटिंग मैनेजर रिशू मिश्रा ने इस सम्बन्ध में थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए रामप्यारे के घर पर छापा मारा, जहाँ से भरी मात्रा में कच्चा नमक, टाटा नमक के फर्जी पैकेट और पैकिंग करने वाला मशीन बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें: Deoria News: देवरिया में महिला ने की ख़ुदकुशी, रोजी-रोटी के लिए पति रहता है विदेश
कैसे चल रहा था अवैध धंधा ?
आरोपी रामप्यारे गुप्ता ने बताया कि उसने गोरखपुर से कच्चा नमक और पैकिंग मशीन खरीदी थी। एक महीने पहले ही उसने एक कारोबार की शुरुआत की थी। वह टाटा नमक नकली हूबहू पार्किग बनाकर बाजार में 12 रुपए प्रति किलो बेचता था।
आरोपी रामप्यारे के अनुसार उसका खुद का एक किराना का दुकान भी है वह अपने दुकान पर भी बेचता था। सलेमपुर कोतवाल तीजे सिंह ने बताया कि पुलिस ने छापा मारकर फर्जी टाटा नमक के पैकेट, पैकिंग करने वाला मशीन और अन्य सामान को जब्त कर आरोपी रामप्यारे के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।