Salempur News: देवरिया जिले के सलेमपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर एक गरीब किसान का 60 वर्ष की पुश्तैनी मकान को भुमाफ़िया कथित विश्व हिन्दू परिषद का सदस्य कब्जा करने की कोशिश में लगा हुआ है,बारबार किसान के परिजनों को धमकी और जे सी बी से मकान सहित जमीदोंज करने की धमकी दे रहा है
चलिए आपको बताते है पूरा मामला
देवरिया जिले के Salempur में कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर भरथ कुशवाहा की परदादी ने 60 वर्ष पहले बैनामा लेकर उसी समय मकान बनवा दिया, समय बीतता गया उनके गुजरने के बाद चौथी पीढ़ी उसी मकान में है, मकान के दोनों तरह का हिस्सा उनके पुत्रों में आपसी बटवारा के तहत नया बन गया है,और मकान के बीचों बीच का हिस्सा अभी कुछ परिजनों का है जो अभी वही 60 वर्ष पहले का मकान है,जिसे एक भुमाफिया नरेन्द्र सिंह व रणविजय सिंह पुत्र रामअधार सिंह उर्फ शेर सिंह कब्जा करने की फिराक में है।
ये भी पढ़े: Salempur: दहेज़ हत्या के मामले में पति को उम्र कैद, सास ससुर बरी
ये माफ़िया पहले भी सलेमपुर में ऐसे ही गरीब असहाय लोगों की जमीन हड़पने और रंगदारी वसूलने में लगा हुआ रहता है,जबकि गरीब किसान कुशवाहा ने जन समाधान दिवस और कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 60 वर्ष पहले का है और 1979 से मकान का टेक्स दे रहें है उसकी रसीद,खतौनी की प्रति साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की है,गरीब किसान ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग खुद जाँच कर लें कि मेरा मकान है कि नहीं।
ये भी पढ़े: Uttarkhand: अंकिता भंडारी का शव बरामद, आरोपी के अवैध रिसॉर्ट पर चला धामी का बुलडोजर
जबकि भूमाफिया मकान को जेसीबी से गिरवाकर कब्जा करने की फिराक में लगातार लगा हुआ है,
हर रोज किसान के परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है,ऐसे में किसान ने उप जिलाधिकारी सलेमपुर और थाना कोतवाली सलेमपुर के प्रभारी निरीक्षक को भूमाफिया से सुरक्षा, जेसीबी से मकान तुड़वाकर कब्जा करने से रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
गजब बात ये है कि शनिवार दिनाँक 17/09/2022 को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी उपरोक्त भूमाफिया लगातार दहशत बनाये और धमकी देने से बाज नहीं आ रहा है, ऐसे में गरीब किसान के परिजनों के साथ कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।