UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) के इज्जतनगर थाना (Izzatnagar Police Station) क्षेत्र की रहने वाली 16 साल की एक लड़की को छेड़छाड़ (Molestation) का विरोध करने पर कुछ लोगों ने कथित रूप से जबदस्ती सैनिटाइजर (Sanitizer) पिला दिया। इसके बाद मंगलवार को उसकी मौत (Death) हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (शहर) राहुल भाटी (Rahul Bhati) ने बताया कि 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की। इस संबंध में मामला दर्ज (case registered) कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:- Madhya Pradesh: Principal ने school uniform को लेकर मासूम छात्र को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा, Suspended
एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि लड़की के भाई की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है। पोस्टमार्टम में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक, छात्रा जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर इलाके के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब वह अपने घर लौट रही थी, तभी मठ लक्ष्मीपुर क्षेत्र निवासी उदेश राठौर (21) ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगा। फिर उसके साथ तीन अन्य लड़के भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगे।
यह भी पढ़ें:- Bihar में महिला समेत दो मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी police और Forensic Team
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जब लड़की ने विरोध किया तो उसे सैनिटाइजर पिला दिया। जब उसके भाई ने उनका विरोध किया तो उसे भी पीटा गया। फिर उन्होंने उसके भाई की पिटाई का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। ‘ सैनिटाइजर पिलाने के बाद छात्रा की हालत बिगड़ने लगी। पुलिस ने बताया कि उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और डॉक्टरों ने उसे मंगलवार को मृत घोषित कर दिया।