Share Market

Share Market: शेयर मार्केट में हफ्ते के आखिर दिन यानी 2 अगस्त को गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि सेंसेक्स 885 अंक के साथ गिरकर 80,981 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो में भी 311 अंक की गिरावट रही, ये 24,699 के स्तर पर बंद हुआ। खास बात तो ये है कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर में गिरावट दिखी, केवल 5 ही में तेजी देखने को मिली। निफ्टी का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा, 50 शेयरों में से 42 में गिरावट और 8 में तेजी रही।

रियल्टी सेक्टर में 3.53% की गिरावट

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.53% की गिरावट रही। वहीं, ऑटो में 2.92%, मेटल में 2.70%, IT में 2.41% और PSU बैंक में 1.72% की गिरावट रही। जबकि, फार्मा में 0.52% और हेल्थकेयर में 0.36% की तेजी रही।

इतना ही नहीं, एशियाई बाजार में आज गिरावट देखने को मिली।

  • लार्सन एंड टुब्रो, TCS,रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस ने बाजार को नीचे गिराया। जबकि, HDFC बैंक, सन फार्मास्युटिकल , कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स ने बाजार को उठाया।
  • एशियाई बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। जापान के निक्‍केई में 5.81% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 2.08% की गिरावट रही। चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.92% गिरा।
  • ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का IPO आज ओपन हो गया है। निवेशक इस IPO में 6 अगस्त तक बिडिंग कर सकते हैं। 9 अगस्त को कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
  • सीगल इंडिया लिमिटेड के IPO के सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है। निवेशक इस IPO में 5 अगस्त तक बिडिंग कर सकते हैं। 8 अगस्त को कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 1 अगस्त को ₹2,089.28 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹337.03 करोड़ के शेयर बेचे।
  • 1 अगस्त को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 1.21% गिरकर 40,347 पर बंद हुआ। NASDAQ 2.30% की गिरावट के साथ 17,194 पर बंद हुआ। S&P500 में 1.37% की गिरावट रही।

जोमैटो के शेयर में 19% की तेजी रही

बाजार में गिरावट के बावजूद, फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर में आज 19% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। शेयर ने ₹278 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, दिनभर कारोबार करने के बाद कंपनी का शेयर 12.24% की तेजी के साथ ₹262.74 के स्तर पर बंद हुआ। दरअसल, अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का मुनाफा सालाना आधार पर 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपए हो गया है।

ये भी पढे़ें: Gold Price: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, सोना और भी होगा सस्ता, एक्सपर्ट ने गिरावट की जताई संभावना

कल शेयर में नया ऑल टाइम हाई रहा

वहीं, बीते दिन यानी 1 अगस्त को शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 82,129 और निफ्टी ने 25,078 का स्तर छुआ था। लेकिन इसके बाद बाजार नीचे आया और सेंसेक्स 126 अंक की बढ़त के साथ 81,867 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 59 अंक की तेजी रही, ये 25,010 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में ही गिरावट देखने को मिली थी। Share Market

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास