Share Market Record: आज यानी 9 अप्रैल को शेयर बाजार की मंगल शुरूआत हुई है। शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस हफ्ते के लगातार दूसरे दिन बाजार ऊंचाई देखने को मिल रही है। भारतीय बाजार में सेंसेक्स 75,000 के लेवल के पार निकल गया है। आज सेंसेक्स 166.83 अंक की तेजी के साथ 74,909.33 अंक पर खुला है। निफ्टी भी 50.90 अंक या 0.22 फीसदी चढ़कर 22,717.20 अंक पर पहुंच गया। ऑटो इंडेक्स भी मजबूती दिखा रहा है और आईटी शेयरों की उछाल के दम पर आईटी इंडेक्स भी कुलांचे भरता हुआ ऊपर जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार का जादुई दौर लगातार जारी है और निवेशकों के पॉजिटिव सेंटीमेंट का अच्छा असर स्टॉक मार्केट पर देखा जा रहा है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा बाजार द्वारा कल बनाए गए नए रिकॉर्ड बाजार में तेजी की पुष्टि करते हैं। कल बाजार की चाल में एक स्वस्थ और वांछनीय प्रवृत्ति लार्जकैप का बेहतर प्रदर्शन था। यह प्रवृत्ति जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़े: Arvind Kejriwal Plea: क्या केजरीवाल के लिए खुलेंगे तिहाड़ का ताला? गिरफ्तारी के टाइमिंग पर उठाए सवाल
आज के टॉप स्टॉक
सेंसेक्स में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों में, टोक्यो और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल और शंघाई निचले स्तर पर थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ समाप्त हुआ।
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 401.82 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है और ये लगातार तेजी का प्रदर्शन कर रहा है. कल पहली बार बीएसई का एमकैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया था और ये ऐतिहासिक उपलब्धि है।
यह भी पढ़े: Mukhtar Ansari के बाद क्या बदल पायेगा उत्तर प्रदेश की सियासत, जानें कहां-कहां है अंसारी के परिवार की पकड़