Site icon Sachchai Bharat Ki

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिला शिवलिंग, शिवलिंग वाली जगह को तुरंत सील करे: कोर्ट

ज्ञानवापी मस्जिद

ज्ञानवापी मस्जिद

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे आज तीसरे दिन खत्म हो गया है, इस बीच हिंदू पक्ष के वकील ने एक बड़ा दावा किया है, हिंदू पक्ष के विष्णु जैन ने दावा किया है कि कुएं के अंदर सर्वे के दौरान शिवलिंग मिला है। विष्णु जैन ने आगे कहा कि अब वे शिवलिंग की प्रोटेक्शन लेने सिविल कोर्ट जा रहे हैं। आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन बाबा विश्वनाथ की पुरातन शिव लिंग मिली। इसके अलावा हिन्दू पक्ष ने दावा किया है कि उम्मीद से अधिक मंदिर होने के प्रमाण मिले।

कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद को सील करने का आदेश दिया है, कोर्ट ने कहा कि शिवलिंग को संरक्षित किया जाये। शिवलिंग का संरक्षण करने के लिए कोर्ट ने वाराणसी के डीएम, कमिश्नर और सीआरपीएफ कमाडेंट को आदेश दिए। कोर्ट ने कहा है कि वर्जित स्थान को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने की पूर्ण व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी ज़िला मजिस्ट्रेट वाराणसी, पुलिस कमिश्नर, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी तथा CRPF कमांडेंट वाराणसी की होगी।

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होगी, अंजुमन इंतजामिया मस्ज़िद की मैनेजमेंट कमिटी की याचिका पर SC में कल सुनवाई होगी। जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच सुनवाई करेगी, याचिका में इलाहाबाद HC के 21 अप्रैल को उस आदेश को चुनौती दी गई है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक मिली खबर के अनुसार, मुसलमान अब मथुरा और वाराणसी विवाद से अपने को दूर रखना चाह रहा है राय आ रही है कि मुसलमान दोनों विवादों में हस्तक्षेप ना करें हिंदू मुस्लिम का विवाद अपने आप समाप्त हो जाएगा।

ज्ञानवापी सर्वे के दौरान क्या-क्या हुआ

Exit mobile version