Shivpal Yadav, Shivpal yadav's Viral Video, Viral Video, UP, LS Election, Lok Sabha Chunav, Lok Sabha Election 2024, Political Statement, Shival yadav Statement, Budaun Rally, Akhilesh yadav, Uttar pradesh, X post, Budaun Seat, Lok sabha Seat, Badaun News, UP news, Uttar Pradesh news, Election news, Rally,

Shivpal Yadav’s Viral Video: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल यादव (SP Leader Shivpal Yadav) ने गुरुवार देर रात बदायूं से एक बयान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बयान सुनकर लोग हौरान है। उन्होने एक जनसभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वोट नहीं दोगे तो हिसाब-किताब भी होगा। साथ ही वह यह कहते नजर आये कि हम तो सबका वोट मांगेंगे। जो देगा देगा, नहीं तो अपने लोग हैं ही लाखों से जिता देंगे।

यह भी पढ़े:  RBI MPC Meet में कौन-कौन से बड़े फैसले? Repo rate 6.5 पर रहा स्थिर, खुदरा महंगाई में 2% का मार्जिन

क्या था वीडियो में

वायरल वीडियो में शिवपाल यादव ने बदायूं में एक चुनावी मंच पर दिखाई दे रहे है। वीडियो में उन्हें कहते सुनान जा सकता है कि,’हम सभी से वोट मांगेगे, जो देगा वो ठीक है नहीं तो अपने लोग तो हैं ही जो लाखों वोट से जिता देंगे। जो देगा वो ठीक है नहीं तो पहले वोट तो नहीं तो फिर हिसाब किताब भी होगा।’  शिवपाल यादव के साथ मंच पर सपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वीडियो के सामने आने से यह चर्चा का विषय बनाना हुआ है। शिवपाल यादव के धमकी भरे इस बयान के हर कोई अलग-अलग मायने निकाल रहा है। वीडियो सहसवान का बताया जा रहा है। सहसवान इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने बताया वीडियो मिला है। जांच की जा रही है कि वह कहां का है।

यह भी पढ़े:  Sanjay Singh का बड़ा बयान, शराब घोटाले में नया मोड़, मगुंटा रेड्डी और राघव रेड्डी का नाम सामने

बदायूं लोकसभा सीट पर शिवपाल यादव की जगह उनके पुत्र आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं, इस पर शिवपाल यादव का कहना है कि हम जहां भी गए और बैठकें कीं, जनता ने मांग की है। आपको समाजवादी पार्टी द्वारा जारी ल‍िस्‍ट में किसका नाम मिला? इसके साथ उन्होंने कहा कि ल‍िस्‍ट राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जारी की गई है और उन्होंने जो जारी की है, उसमें मेरा नाम है। रणनीतियां बनती हैं, हम आपके ल‍िए उसका खुलासा नहीं कर सकते।

यह भी पढ़े: Congress LS Poll Manifesto: वादों की लंबी लिस्ट जारी, नौकरी से लेकर व्यक्तिगत आज़ादी का बात, जानें क्या है आपके मतलब की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?