थाना कोतवाली पर वादी धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी-विशुनपुरा थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया की तहरीर कि वह 27.02.2022 को रात्रि 09ः00 बजे अपने घर से अपने परिचित से मिलने भुजौली कॉलोनी में मिलने जा रहा था कि गोरखपुर ओवर ब्रिज के पास से एक महिला द्वारा लिफ्ट मांगा गया तथा उक्त महिला को उसके बताये हुए पते पर छोड़ने के उपरान्त वहां उपस्थित पूर्व से 03 व्यक्तियों द्वारा मारा पीटा गया तथा मोबाईल फोन व रूपये छिन लिया गया तथा धमकी दी गयी कि किसी को बताओगे तो वीडियो वायरल कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़िए: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 मतगणना के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर पुलिस की अचूक सुरक्षा व्यवस्था।
जिसपर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0-187/2022 धारा-386,506 भादंसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना के दौरान दिनांक 08.02.2022 को प्रभारी एसओजी देवरिया मय टीम व विवेचक द्वारा शुगर मिल चौराहे के पास से अभियुक्त मीना सिंह पत्नी कल्पनाथ सिंह निवासी-तेजवलिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, संजय पसाद कुशवाहा पुत्र प्रमोद कुशवाहा निवासी-गोबरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, रामभरोसे तिवारी पुत्र स्व0 शिवधरी तिवारी निवासी-बरहज बाजार नटुआ छापर थाना बरहज जनपद देवरिया, तथा सुरज पटेल पुत्र ओमप्रकाश निवासी-वार्ड नं0 23 अबुबकर नगर थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए वादी का वीवो मोबाईल फोन एवं 15 हजार रूपये बरामद किया गया।
ये भी पढ़िए: देवरिया: सड़क दुर्घटना में वहां चालक की मौत, मृतक ने हेलमेट नहीं लगाया था
अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वह रात्रि में लोगों से लिफ्ट लेती थी तथा अपने किराये के मकान पर छोड़ने की विनती करते हुए उन्हें अपने साथ ले जाती थी, जहॉ पर पूर्वनियोजित तरीके से मेरे तीनों साथी पहले से मौजूद रहते थे तथा मार-पीट कर उनके अर्द्धनग्न वीडियो भी बना लेते थे तथा रूपये मोबाईल छीन लेते थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।