Sonakshi-Zaheer Wedding

Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी जिंदगी का नया मोड़ लिया है। जब उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली। बता दें कि कपल की रजिस्टर्ड मैरिज सोनाक्षी के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुई। शादी के ठीक बाद मुंबई के दादर में स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में कपल का रिसेप्शन हुआ है, जहां न्यूली वेड सोनाक्षी सिन्हा लाल साड़ी में सिंदूर लगाए पहुंचीं। कपल के करीबी सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के साथ देर से पहुंचे। वहीं अनिल कपूर, रेखा, काजोल, संजय लीला भंसाली, सायरा बानो समेत कई सेलेब्स भी रिसेप्शन में शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

बता दें कि दोनों कि शादी 23 जून को सिविल रीति-रिवाज के मुताबिक हुई थी। जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल थे। इस खास मोमेंट को सोशल मीडिया पर बड़े प्यार से शेयर किया गया और उसे वायरल भी किया गया। इतना ही नहीं, सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आईं तस्वीरों में शत्रुघ्न सिन्हा रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान सोनाक्षी का हाथ थामे नजर आए। वहीं शत्रुघ्न दामाद जहीर खान का तिलक करते दिखे हैं।

सोनाक्षी ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘आज ही के दिन सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार का सबसे शुद्ध रूप देखा और इसे कायम रखने का फैसला किया। आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और जीत में रास्ता दिखाया है। इस लम्हे तक पहुंचाया है, जहां हम दोनों परिवारों और ईश्वर के आशीर्वाद से अब पति और पत्नी हैं।’

इमोशनल हुई सोनीक्षी

रस्म के दौरान एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सोनाक्षी बहुत ही इमोशनल हो गई थी। उसमें देखा गया कि जहीर की बहन, जन्नत वासी, उनकी रस्म के दौरान उनका वारम्बार स्वागत कर रही थीं। इस मौके पर सोनाक्षी बहुत ही भावुक हो गई। रस्म के दौरान ही उनके आंसू बहाने शुरू हो गए। वीडियो में उन्हें टिशू से अपने आंसू पोंछते हुए भी दिखाया गया। यह वीडियो उन लम्हों को दर्शाता है जब एक बेटी अपने पिता के घर को छोड़कर नए घर में पहुंचती है, और उसे यह अहसास होता है कि वह अब एक नई जिम्मेदारी में धकेल गई है।

पूरा परिवार दिखा साथ

सोनाक्षी की शादी से पहले मीडिया में कई अफवाहें फैली थी। जिसमें कहा गया था कि उनके परिवार के बीच मनमुटाव हैं। लेकिन इस खास मौके पर उनके परिवार का पूरा समर्थन दिखा। उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा ने इस खास पल में अपनी बेटी के साथ हिस्सा लिया और उनका साथ दिया।

Sonakshi Zaheer Marriage: 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बंधेंगे बंधन में, जोर-शोर से तैयारियां शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब