South Central Railway के अधिकारियों को मिली धमकी भरी चिट्ठी, Baleshwar Train Accident जैसी दुर्घटना फिर घटने की लिखी थी बात
South Central Railway में कार्यरत अधिकारियों को एक ऐसी चिट्ठी मिली जिसे पढ़कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। South Central Railway के CPRO Rakesh ने जानकारी दी कि एक अज्ञात स्त्रोतों से अधिकारियों को एक चिट्ठी मिली। चिट्ठी में Prediction की गई थी कि अगले सप्ताह Delhi-Hyderabad route पर बालेश्वर रेल हादसे जैसी दुर्घटना फिर घटेगी। उन्होंने आगे जानकारी दी कि इस चिट्ठी को रेलवे अधिकारियों ने पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, मामले की आगे जांच चल रही है।
बालेश्वर रेल हादसे में 280 लोगों ने गंवाई जान
बता दें कि ओडिशा में 2 जून 2023 को एक मालगाड़ी, 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों की टक्कर हुई। इस घटना में 280 लोगों की मौत हुई है और करीब 900 लोग घायल हुए हैं।
रेलवे ने मृतकों के परिवारों के लिए ₹ 10 लाख (₹ 1,000,000), गंभीर रूप से घायलों के लिए ₹ 2 लाख (₹ 200,000) और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए ₹ 50,000 के मुआवजे की घोषणा की है। इसके अलावा, पीएमएनआरएफ से ₹2 लाख (₹200,000) की अनुग्रह राशि मृतक के परिवारों को और ₹50,000 घायलों को दी जाएगी।
