Site icon Sachchai Bharat Ki

परीक्षा में नकल करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया, क्या है मामला ?

परीक्षा में नकल करने के तरीके सामने आ चुके है, कोरोना को रोकने वाला मास्क परीक्षा के नक़ल में इस्तेमाल किया जायेगा, ऐसी कल्पना सायद ही किसी ने किया होगा। लेकन परीक्षा में नक़ल करने वालों ने इसका भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़िए: ऑल इंडिया DGP-IGP कॉन्फ्रेंस का समापन, पीएम मोदी ने कॉन्फ्रेंस में किया संबोधित.

महाराष्ट्र में परीक्षा में नक़ल करने का एक अनोखा मामला सामने आया है, महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित पिंपरी चिंचवाड़ में एक अभ्यर्थी फेस मास्क में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाकर शुक्रवार को कांस्टेबल परीक्षा देने पहुंचा। मिली ख़बर के मुताबिक, पुलिस में जैसे ही मास्क से बैटरी, माइक व सिंचरड बरामद किये आरोपी अभ्यर्थी तुरंत वह से भाग निकला।

ये भी पढ़िए: तेज रफ्तार पिकअप ने दूध विक्रेता को रौंदा, मौके पर हुए मौत

वही पुलिस ने मास्क में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाने के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है जिन्हे टिन दिनों के पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है, फ़िलहाल मामले की जाँच-पड़ताल जारी है।

Exit mobile version