Patna

बिहार की राजधानी Patna से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ Patna के एक ढाबा पर एक 15 साल के नाबालिग लड़के से मजदूरी करवाई जा रही है। इतना ही नहीं नाबालिग के पैरो को जंजीर से बांधकर उससे जबरदस्ती मजदूरी करवाई जा रही है।

15 वर्षीय नाबालिग को इस काम के बदले ढाबा का मालिक उसे 5000 रुपया देता था। पिछले दो महीने से पटना के कुरथौल बाजार में आने-जाने वाले लोग इस बच्चे को ढाबे पर काम करते हुए देखते थे। लेकिन किसी ने इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश नहीं की। इस मामले पर जब ढाबे के मालिक पे पूछा गया तो उसने बताया कि नाबालिग लड़के को स्मैक की लत है। वह भागकर स्मैक ना पी ले इसलिए उसके पैरों में जंजीर लगाई गई है।

ये भी पढ़े: UP News: प्यार की खातिर रुबीना बनी रुबी अवस्थी, मंदिर में की हिंदू लड़के से शादी

पूरा मामला बिहार के पटना (Patna) जिले के परसा थाना क्षेत्र की है। जब इसकी भनक एनजीओ बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्यों को लगी तो उसके सदस्य कुरथौल बाजार पहुंचे और पुलिस की मदद लेकर नाबालिग को मुक्त कराया।

इसके बाद पुलिस ने ढाबे के मालिक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जाँच कि जा रही है। जाँच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। नाबालिग की उम्र 15 साल है। ढाबा मालिक अखिलेश यादव ने 2 महीने पहले ही नाबालिग को समस्तीपुर से कुरथौल बाजार ले आया था।

परसा बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा है। उसके पिता मजदूरी कर अपने और परिवार का भरण पोषण करते हैं। गरीबी के कारण पिता ने अपने बड़े बेटे को कमाने के लिए ढाबा मालिक को सौंप दिया। ढाबा मालिक नाबालिग को इसके एवज में प्रतिमाह 5 हजार रुपए मजदूरी देता था।

ये भी पढ़े: UP News: प्यार की खातिर रुबीना बनी रुबी अवस्थी, मंदिर में की हिंदू लड़के से शादी

परसा बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग से काम करवाना गैरकानूनी है। ढाबा मालिक ने नाबालिग के पैरों में जंजीर लगा दी थी। नाबालिग को सीडब्ल्यूसी में भेज दिया जाएगा। वहीं, ढाबा मालिक को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन ‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत