Site icon Sachchai Bharat Ki

Tragedy in UP: जहरीली गैस से हुई 4 लोगों की मौत, सेप्टिक टैंक की कर रहे थे सफाई

Tragedy in UP

Tragedy in UP: मुगलसराय के लाठ नंबर दो क्षेत्र में सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने लोगों को गहरे शोक में डाल दिया है। बुधवार रात हुए घटना में तीन सफाईकर्मी और एक मकान के मालिक का बेटा जहरीली गैस की चपेट में आकर सेप्टिक टैंक में गिर गए। जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। यह घटना न केवल उनके परिवारों के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ा झटका है। इस हादसे से जुड़ी जानकारी और उसके परिणामों की जाँच के लिए पुलिस ने अपनी जांच शुरू की है।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चारों को बाहर निकाला। इसके बाद तीन को जिला चिकित्सालय और एक को ट्रामा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सेप्टिक टैंक में सफाई के दौरान गई जान

जानकारी के मुताबिक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लाठ नंबर दो निवासी भरतलाल जायसवाल के घर पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत, कुंदन व लोहा सेप्टिक टैंक के सफाई का काम कर रहे थे। लोगों के अनुसार टैंक लगभग 12 फुट गहरा था। 3 सफाईकर्मी आधा टैंक साफ कर चुके थे। लेकिन तभी तीनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गये। एक-एक करके टैंक में गिरने लगे। सफाईकर्मियों को टैंक में गिरता देख मकान मालिक का बेटा अंकुर जायसवाल उन्हें बचाने में जुट गया। इस दौरान अंकुर भी टैंक में गिर गया। जिसे चारों की मौत हो गई।

मुआवजा देने की मांग

इस घटना के बाद लोगों में दुख का माहौल है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, आगे की कारवाई में जारी है। घटना से मर्माहत कालिमहाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता ने सफाईकर्मियों को मुआवजा दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की हैं।

यह भी पढ़े: Girls Love story: दो युवती हुई गायब, समलैंगिक संबंध का विचित्र मामला

Exit mobile version