गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के फोरलेन बाईपास पर आराजी बसडीला गांव के सामने अज्ञात वाहन के चपेट में आने से ट्रैफिक दीवान की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के रामकृपाल यादव गोरखपुर में ट्रैफिक विभाग में दीवान के पद पर कार्यरत थे।
ये भी पढ़िए: देवरिया: कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 कछुए के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार।
रविवार को उनकी ड्यूटी देवरिया बाईपास पर दोपहर बाद 2 बजे से ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगा था। सुबह लगभग नौ बजे के करीब जईसे ही फोरलेन बाईपास पर आराजी बसडीला के सामने बाइक से पहुंचे कि अचानक अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़िए: देवरिया: नकली डीएपी खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 16 अभियुक्त की गिरफ्तार
सूचना पाकर खोराबार एसओ अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाइक चालक दीवान हेलमेट पहने हुए थे फिर भी जान नहीं बच सकी।