Trending News: ऐसा कहा जाता है कि प्यार और जंग में सब कुछ जायज़ होता है। ऐसा भी माना जाता है कि प्यार करने की भी कोई उम्र नहीं होती है। प्यार और जंग में सब कुछ जायज़ होता है इस कहावत को सही साबित करके एक लड़की ने सबको चौका दिया है। प्रेमी से बदला लेने के अनोखे तरीके जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। लड़की से उसके प्रेमी ने धोखा दिया तो उसने उससे ऐसा बदला लिया प्रेमी के पैरों तले जमीन खिसक गई। ये एक ऐसी सजा है जिसे वो पूरी भुगतेगा चाहकर भी वो उससे बच नहीं पायेगा।
यह भी पढ़े: Bihar: प्रेमी से शादी के लिए बारात लौटाई, अब प्रेमी ने शादी से किया इंकार
दरअसल ने एक लड़की के प्रेमी ने उसे धोखा दे दिया। फिर उससे बदला लेने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी के पिता से शादी कर ली और अपने प्रेमी की सौतेली माँ बन गई। ऐसी कहानी आपने सिर्फ फिल्मो में ही सुना होगा लें रियल लाइफ में ऐसा हुआ है जिससे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। ये मामला जानने के बाद लडके के घर वाले में हैरान हैं उनको भी समझ नहीं आ रहा हैं कि अब वो क्या करें ?
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार लड़के से ब्रेकअप के बाद लड़की प्रेमी के घर पहुंच गई। उसने प्रेमी के पिता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे प्रेमी के पिता ने स्वीकार भी कर लिया। जब तक ये सब हुआ तब तक युवक के परिजनों को इसके बारे में जानकारी भी नहीं हुआ था।
यह भी पढ़े: DTC Viral Video: अश्लिलता की हद्द पार, बिकिनी पहन DTC बस में चढ़ी महिला
बात यहाँ नहीं रुकी …जब उसके पूर्व प्रेमी कि शादी तय हो रही थी तो प्रेमिका ने सौतेली माँ के रूप में अपना हक़ जताते हुए सब कुछ जानते कि जिद्द करने लगी। पूर्व प्रेमी और सौतेले बेटे की शादी भी ज्वाइन की। एक माँ की तरह अपना सब हक़ जताया यहाँ तक की सास वाले तेवर भी दिखाए। लड़की माका हर फर्ज निभा रही थी जो एक माँ आपने बेटे की शादी में निभाती हैं। सब ऐसे चल रहा था की शादी में आए मेहमान भी चौक गए कि ये सब क्या हो रहा हैं।
यह भी पढ़े: Agra: तीन बच्चो के बाद पति चाहता था एक और बेटा, पत्नी ने उठाया ये कदम
प्रेमिका की पत्नी से बताया उसका राज
कुछ दिन पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब महिला ने आपने प्रेमी कि बेवफाई कि वजह से बेवफा प्रेमी कि पत्नी के साथ मिलाकर उसकी पोल खोल दी। जब महिला को प्रेमी के शादीशुदा होने का पता चला तो प्रेमी अपनी पत्नी को तलाक देने की बात करने लगा। लेकिन महिला ने प्रेमी को सबक सीखने के लिए उसकी पत्नी से मिलने का फैसला किया। प्रेमी की पत्नी से मिला और उसके करतूतों के बारे में बताया। इसके बाद दोनों ने सोशल पर फेक अकाउंट बनाया और पति के सच का पर्दाफास किया और उसकी पोल सबके सामने राखी।