Site icon Sachchai Bharat Ki

Auto Driver से परेशान 12वीं कक्षा की छात्रा ने किया Suicide, जानिए क्या है पूरा मामला

Auto Driver से परेशान 12वीं कक्षा की छात्रा ने किया Suicide, जानिए क्या है पूरा मामला

Auto Driver से परेशान 12वीं कक्षा की छात्रा ने किया Suicide, जानिए क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपराध (Crime) रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही अपराधिक घटनाएं राज्य सरकार (State Government) और पुलिस प्रशासन (Police Administration) की कानून व्यवस्था (Law and Order) पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। प्रदेश में हर रोज अपराधी कोई न कोई बड़ी घचना को अंजाम दे रहा है।

वहीं मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ ऑटो चालक (Auto Driver) की छेड़छाड़ से तंग आकर 12वीं कक्षा की छात्रा (12th class student) ने खुदखुशी (suicide) कर ली। मामला लटेरी तहसील (Lateri Tehsil Case) का है। जहां मृतका के घरवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को विशेष समुदाय का एक ऑटो चालक परेशान कर रहा था। वह उसे राह चलते छेड़ता रहता था। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो अपराधी उसे धमकाने लगा।

यह भी पढ़ें:- Haryana Crime: घर के पास बैठे युवक पर ब्लेड से हमला, गंभीर हालात में अस्पताल में कराया दाखिल

छेड़छाड़ एवं धमकियों से छात्रा कुछ दिनों से अधिक परेशान रहने लगी थी। वह किसी से भी बात नहीं करती थी। बस अकेले ही कमरे में बंद रहती। वह डरी सहमी से रहती थी। सोमवार को उसने परेशान होकर आत्मघाती कदम उठा लिया।

परिजनों ने बताया कि, ”हमारी बेटी अपने कमरे में काफी देर से बंद थी। जब हमें शक हुआ तो हमने उसे आवाज लगाई। मगर उसने जवाब नहीं दिया। जब हम कमरे में गए तो उसने स्वयं को फंदे से लटकाया हुआ था।”

लड़की के पिता ने बताया, ”मैंने तुरंत रस्सी को काटा और बेटी को अस्पताल लेकर पहुंचा। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। मेरी बेटी की सांसें थम चुकी थीं।” उन्होंने कहा, ”मैं अपनी बेटी को न्याय दिलवाना चाहता हूं। अपराधी ऑटो चालक आमिर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उसी की वजह से मेरी बेटी ने खुदखुशी की है। हमें बेटी ने ही आमिर की हरकत के बारे में बताया था।”

यह भी पढ़ें:- जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग, घटना में ASI समेत 4 लोगों की मौत, आरोपी RPF Constable गिरफ्तार

फिलहाल परिजनों की शिकायत पर लटेरी पुलिस ने अपराधी आमिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मगर अभी वह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, मृतका के घरवालों एवं स्थानीय लोगों ने मृतका को न्याय दिलवाने के लिए लटेरी में चक्का जाम कर दिया। काफी समझाइश के पश्चात् उन्हें शांत करवाया गया। पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://youtu.be/rTj7G8Jmsv8
Exit mobile version