BastiBasti: बस्ती में जमीन के लिए जल्लाद बने 2 भाई, माँ और बहन को जिन्दा जलाया

Basti: यूपी के बस्ती जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठ गांव में जमीनी विवाद में 2 भाइयों ने मिलकर बहन और माँ को जिन्दा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों में मृतका का एक सगा और दूसरा सौतेला बेटा शामिल है। जमीं के लालच में अंधे हो चुके भाइयों ने बेरहमी से रिश्तों का क़त्ल कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर ने मिली जाली लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। सूचन पाकर एसपी गोपाल चौधरी और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण किया। आपको बतादें की मृतका के पति की कैंसर से मौत हो चुकी है। मरने से पहले उसने दूसरी पत्नी और बेटी के नाम कुछ जमीन की थी। दोनों बेटों के नाम पर जमीन को विरासत किया था।

ये भी पढ़ें: Agra: देवर के प्यार में पागल भाभी, चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, माँ ने देवर का साथ दिया

पिता के मरने के बाद जब इसकी जानकारी बेटों को हुई तो उन्होंने उसका विरोध किया और जमीन को अपने नाम पर करने का दबाव बनाया। जिसके बाद जमीनी विवाद का मुक़दमा दर्ज हुआ जिसकी सुनवाई चल रही थी। उसी के सिलसिले में 5 दिसंबर को कोर्ट में गवाही होनी थी। उससे एक दिन पहले ही माँ-बेटी का जला हुए शव घर के कमरे से बरामद हुई है। मृतका की दूसरी बेटी और दमाद ने दोनों बेटों और पट्टीदार पर हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है।

बेटी का कहना है कि सुबह कई बार मैंने बहन को कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पड़ोस कि एक लडको कॉल करके बात करवाने के लिए कहा। बात करवाने के जब वो घर गई तो उसने रट हुए बताया कि घर से धुंआ निकल रहा है। जिसके बाद युवती ने अपने मामा फ़ोन किया जो गोरखपुर में रहते हैं। उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी। बेटी का आरोप है कि हत्या दोनों भाइयों ने ही की है। जमीन को लेकर मुक़दमा चल रहा था जिसमे दोनों माँ-बेटी की गवाही होनी थी।

ये भी पढ़ें: Bhatni Deoria: पिता के मामा-मामी ने 10 वर्षीय मासूम की दी बलि, तंत्र-मंत्र की चक्कर में की हत्या

दमाद का कहना है कि जब उनके ससुर को कैंसर हुआ और डॉक्टर ने जवाब दे दिया तो उन्होंने छोटी बेटी के नाम दो बीघा जमीन लिख दी थी। बेटी की शादी नहीं हुई थी। दमाद का आरोप है कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड कमलेश है बस्ती के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर “जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा